ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

जवान ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी को आत्मसमर्पण के लिए इस तरह मनाया

मकड़ाई समाचार जम्मू कश्मीर। भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें जम्मू कश्मीर के बडगाम में एक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के सामने एक आतंकवादी को नाटकीय तरीके से आत्मसमर्पण करते हुए दिखाया गया है। 31 साल का जहांगीर भट (Jahangir Bhat) कुछ दिनों पहले ही आतंकवादियों के साथ जुड़ा था। उसके पास से एक AK-47 असॉल्ट राइफल बरामद हुई है।

भारतीय सेना के Chinar Corps द्वारा जारी वीडियो में दिखाया गया कि कैसे सेना का एक जवान इस युवा आतंकवादी को आत्मसमर्पण के लिए राजी करने में सफल रहा। इस आतंकवादी की पहचान जहांगीर के रूप में हो गई थी। इसके बाद इस जवान ने जोर-जोर से कहा, ‘जहांगीर तुम्हें चारों तरफ से घेर लिया गया है, खुदा के वास्ते बाहर आ जाओ। अपने घर वालों की खातिर आत्मसमर्पण कर दो। तुम्हें कुछ नहीं होगा, इसकी मैं गारंटी देता हूं। अपना हथियार फेंककर हाथ उपर कर बाहर आ जाओ।’

- Install Android App -

जब जहांगीर हाथ उपर उठाकर बाहर आया तो सैनिकों को यह कहते हुए सुना गया कि कोई फायर नहीं करेगा। उस जवान ने कहा, ‘हाथ उपर उठाकर आगे आते रहो। तुम्हें कुछ नहीं होगा बेटा।’ इसके बाद उस जवान ने अपने साथी से आतंकवादी जहांगीर को पानी देने को कहा।

सेना के इस संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी जहांगीर भट के पिता भी सैनिकों के साथ मौजूद थे। 31 साल का दुकानदार जहांगीर कुछ दिनों पहले मध्य कश्मीर के चढ़ोरा के स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) अल्ताफ हसन भट के साथ गायब हुआ था। ये दोनों दो एके-47 राइफल के साथ गायब हुए थे।

इससे पहले शुक्रवार को खबर मिली थी कि यह SPO और जहांगीर एक क्षेत्र में छुपे हुए हैं। इसके बाद उस क्षेत्र को घेरा गया, दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद SPO तो निकल भागने में सफल हुआ था, लेकिन सेना के जवान ने जहांगीर को आत्मसमर्पण के लिए राजी कर लिया था। बाद में SPO अल्ताफ हसन भट ने भी सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।