कलेक्टर गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश
हरदा| शुक्रवार 17 सितम्बर को प्रदेश में कोविड वेक्सीनेशन महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान ऐसे सभी लोगों को कोविड वेक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जाये, जिन्हें अभी तक यह वेक्सीन नहीं लगा है। जिन्हें प्रथम डोज लग चुका है और दूसरे डोज लगवाने का समय पूरा हो चुका है| उन्हें इस महा अभियान के दौरान सेकेण्ड डोज लगवाया जाए। जो लोग टीका लगवाने के लिये टीकाकरण केन्द्र तक नहीं आ सकते, उनके घर स्वास्थ्य कार्यकर्ता भेजकर टीकाकरण कराएं।
यह निर्देश कलेक्टर संजय गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीकाकरण महा अभियान की तैयारियों के लिये आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी नरेश दौहरे व अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल के अलावा सभी एसडीएम व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर गुप्ता ने टीकाकरण संबंधी व्यवस्था में लापरवाही पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी बैठक में दिये।
कलेक्टर गुप्ता ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि शहरी क्षेत्र में जो गिने चुने लोग टीकाकरण से छूट गये है, उनका टीकाकरण कराकर शहरी क्षेत्र के शतप्रतिशत टीकाकृत होने संबंधी प्रमाण-पत्र भेजें। उन्होने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के गांवों में टीकाकरण से छूट गये लोगों का टीकाकरण आज व कल में करवा लें तथा ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों के माध्यम से गांव के शतप्रतिशत टीकाकरण होने संबंधी प्रमाण-पत्र कलेक्ट्रेट भिजवाएं। उन्होने कहा कि इस महा अभियान के बाद जिले के शतप्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण हो जाए तथा कोई भी व्यक्ति ऐसा न बचे, जिसे कोविड वेक्सीन न लगा हो।
कलेक्टर गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में डोंडी पिटवाकर तथा शहरी क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से एनाउन्स कराकर 17 सितम्बर के टीकाकरण महा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। कलेक्टर गुप्ता ने वनमण्डलाधिकारी से कहा कि दूरस्थ वन ग्रामों में विशेष वाहन लगाकर टीकाकरण दल भेजें और शतप्रतिशत वनवासियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं और इस संबंध में प्रमाण-पत्र जारी कर भेजें। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बैठक में सुझाव दिया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, मण्डी, बैंक शाखाओं में टीकाकरण दल भेजकर ऐसे व्यक्तियों का टीकाकरण करवाया जाए, जिन्होने अभी तक टीका नहीं लगवाया है।