ब्रेकिंग
6 दिनों से समर्थन मूल्य मूंग खरीदी केंद्रों में वारदान नहीं समय सीमा बढ़ाई जाएं , सभी किसानो का मूंग... हरदा विधायक डॉक्टर दोगने ने मगरधा-रतनपुर माचक नदी पुल सहित अधूरी सड़क , समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी स... हरदा: शिक्षा विभाग की लापरवाही सरकारी स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला देखे वीडियो! हरदा: जनसुनवाई पहुंचा प्रेम विवाह करने वाला प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती बोली जीजा दे ... हिमाचल में बादल फटा, 3 की मौत: दिल्ली में भारी बारिश, लबालब पानी से भरीं सड़कें देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत भारत बना एशिया का प्राइवेट जेट हब: हर महीने 2,400 से अधिक उड़ानें 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई - विदेश मंत्री एस जयशंकर अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन किये 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के नए नियम

जिले में प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजाराेहण, मैदान में घुसे मवेशी, दाे जवान हुए घायल

मकड़ाई समाचार भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में परेड मैदान पर आयाेजित गणतंत्र दिवस समाराेह में प्रभारी मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत ने तिरंगा फहराया। इस दाैरान ऐसा कुछ हुआ कि पुलिस एवं प्रशासनिक अफसराें के हाेश उड़ गए। दरअसल यहां पर समाराेह के दाैरान अचानक कुछ बेसहारा मवेशी मैदान में घुस आए। मैदान पर तैनात स्टाफ एवं पुलिस के जवानाें ने उन मवेशियाें काे पकड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन काेई उन्हें राेक नहीं पाया। हालांकि इस प्रयास में दाे जवान जरूर घायल हाे गए। इसके बाद मवेशी अपने आप ही मैदान से निकल गए तब लाेगाें ने राहत की सांस ली।

- Install Android App -

दरअसल भिंड जिले में बेसहारा मवेशी पहले से आमजन के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। नगर पालिका भी इस मामले में अब तक काेई ठाेस कार्रवाई नहीं कर सका है। बुधवार काे गणतंत्र दिवस समाराेह के दाैरान ताे हद ही हाे गई। यहां जब प्रभारी मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत ध्वजाराेह के बाद सीएम के संदेश का वाचन कर ही रहे थे कि तभी एक बेसहारा सांड एवं गाय अंदर मैदान में पहुंच गए। बेसहारा मवेशी इधर-उधर मैदान में दाैड़ लगाने लगे। ऐसे में मैदान में सीएम का संदेश सुन रहे लाेगाें के भी चाेटिल हाेने की आशंका थी। इसके चलते मैदान पर तैना स्टाफ एवं पुलिस के जवानाें ने बेसहारा मवेशियाें काे पकड़ने के लिए प्रयास शुरू किए, लेकिन सांड गाय काे पकड़ना उनके लिए भी खासा मुश्किल हाे रहा था। इस दाैरान मवेशियाें काे पकड़ने के प्रयास में उमरी थाने के हवलदार फाेसू खान और वीआइपी ड्यूटी में तैनात राहुल ताेमर काफी चाेटिल हाे गए।उधर काफी देर तक मैदान में दाैड़ लगाने के बाद बेसहारा मवेशी अपने आप ही मैदान के बाहर निकल गए। जिसके बाद पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं कुछ लाेगाें ने इसका वीडियाे भी बनाया है, जाे तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे रहा है।