जिस मां का स्वर्गवास वर्षों पहले मेरे बचपन में ही हो गया था, उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया- शिवराज सिंह चौहान
मकड़ाई समाचार भोपाल। आरक्षण के विरोध में अपनी मांगे रखते हुए करणी सेना ने भोपाल में धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान कुछ युवको द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करणी सेना आंदोलन के दौरान उनके लिए आपत्तिजनक बातें कहने वालों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने अपनी मां को याद करते हुए इस मामले में सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखी। इस मामले में रविवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्विटर हैंडल पर
सीएम ने लिखा – पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है, लेकिन जिस मां का स्वर्गवास वर्षों पहले मेरे बचपन में ही हो गया था, उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया।
इस मामले में क्षमा मांगी गई है। मैं भी अपनी मां से प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हों, अपने इन बच्चों को क्षमा करें और मेरे मन में भी अब उनके लिए कोई गिला-शिकवा नहीं है।
आप सब अपने हैं और अपना भी कोई गलती कर दे, तो उसको अपने से अलग नहीं किया जा सकता। मैं सबसे स्नेह करता हूं। सबके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूं और समाज के सभी वर्गों के विकास का काम किया है और आगे भी करता रहूंगा।
आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार
भोपाल में हुए करणी सेना परिवार के आंदोलन के दौरान शामिल हुए कुछ युवकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गंदी गालियां दी थीं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। साथ ही एक आरोपी ओकेंद्र सिंह राणा को हरियाणा से गिरफ्तार कर लाई थी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी से ग्वालियर-चंबल बेल्ट में OBC महासभा संगठन भी नाराज है। उधर, करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने इस मामले में मुख्यमंत्री चौहान से माफी मांगी है