नई दिल्ली: लखनऊ में GST (वस्तु एवं सेवा कर) की 45वीं बैठक होने वाली है। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। इस बैठक में समेत प्राकृतिक गैस और कुछ दूसरे जरूरी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि 17 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से GST Council की 45वीं बैठक लखनऊ में होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और देश के सभी राज्यों की ओर से जीएसटी परिषद के सदस्य के रूप में नामित मंत्री गण हिस्सा लेंगे। बैठक में जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। पेट्रोलियम उत्पादों को GST दायरे में शामिल करने के लिए राज्यों के साथ बातचीत शुरू कर सकती है। पेट्रोलियम मंत्रालय के सुझाव के आधार पर, केंद्र प्राकृतिक गैस को जीएसटी के तहत लाने का मुद्दा जीएसटी परिषद के समक्ष उठा सकता है।
ब्रेकिंग