मकड़ाई समाचार टिमरनी। जी हाँ टिमरनी थाने के ग्राम मनियाखेड़ी में प्रतिदिन अंधेरा होते ही। ग्राम पंचायत भवन के अंदर जुआरियों की महफ़िल जम जाती है। ताश के 52 पत्तो के साथ शुरू हो जाता है। एक्का दूरी तिर्री का खेल ,रात भर हजारो के दाव पेच चल रहे लेकिन इसकी जानकारी न तो ग्राम कोटवार को है और नही गॉव के सरपंच/सचिव को जबकि उक्त भवन के अंदर आप वीडियो में देख सकते हो कि कितने लोग बैठे हुए है। आवाज भी आ रही है। या फिर यू कहे कि गॉव के सरपंच सचिव ने इन्हें किराये से दे दिया हो।
ब्रेकिंग