ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

जैन समाज कोरोना से निजात पाने के लिए 48 दीपक लगाकर कर रहा हैं आराधना

सुनील पटल्या बेड़िया। कोरोना महामारी से निपटने के लिए शासन के साथ साथ कई लोग अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। पुजन हवन कीर्तन एवं अखंड पाठ किए जा रहे हैं। इसी को लेकर जैन समाज बेड़िया भी आगे आकर कोरोना से निजात पाने के लिए पूजा आराधना कर रहे हैं। जैन समाज अध्यक्ष अजय शाह व पंकज जटाले ने बताया कि वेदी प्रतिष्ठा के बाद सातवें स्थापना दिवस पर कोविड महामारी को भगाने के लिए सुख समृद्धि और निरोगी काया के लिए देवाधिदेव आदिनाथ भगवान की 48 दीपकों के माध्यम से ऋद्धि सिद्धि दाता महा मृत्युंजय भक्तांबर पाठ के 48 काव्य पर 48 दीपक प्रज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुकेश जैन एडवोकेट इन्दौर के सानिध्य में  सभी ने पीले वस्त्र धारण कर भक्तांबर आराधना की गई। कार्यक्रम के पूर्व मंगलाचरण श्रीमती किरण जैन द्वारा किया । दीप प्रज्वलन संतोष मानोरिया , नरेंद्र जटाले, लोकेन्द शाह, कैलाश जटाले, राजकुमार जैन ने किया । अतुल जैन एवं सुरेंद्र जटाले ने बताया की इस पाठ की सामूहिक आराधना करने से शास्त्र अनुसार 48 उपवास का पुण्य प्राप्त होता है। नितिन घाटे एवं धर्मेन्द्र जैन का कहना हैं कि यह भक्तांबर स्रोत विपरीत परिस्थितियों में स्वयं सिद्ध होकर हर विपत्ति से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है। इसका पाठ दिगम्बर और श्वेताम्बर दोनों ही संप्रदाय श्रध्दा पूर्वक करते हैं। इस अवसर पर आतिष जैन, आशिष जैन, नितिन जैन, पुर्णिमा जैन आदि उपस्थिति थे।