मकड़ाई समाचार| जोमैटो ने ऋतिक रोशन अभिनीत विवादित विज्ञापन को हटा लिया है। इस विज्ञापन में ऋतिक महाकाल से थाली मंगाने की बात कह रहे हैं। चारों तरफ से बहिष्कार की मांग उठने के बाद फूड डिलीवरी कंपनी ने माफी मांग ली है।ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के एक ऐड को लेकर आम जनता में आक्रोश देखने को मिला। हिंदुओं ने उसपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए। चारों तरफ से घिरे जोमैटो ने बॉयकोट ट्रेंड के बाद आज माफी मांग ली है। जोमैटो ने ट्वीट कर ये भी जानकारी दी है कि उसने विवादित ऐड को हटा लिया
ब्रेकिंग