हरदा । आम आदमी पार्टी छोड़ नेशनल वर्ल्ड लीडर पार्टी का दामन थामने वाले आनन्द जाट ने झाड़ू को छोड़ हीरे को हाथ में थाम लिया है। अब हीरे को धारण करने के आनन्द जाट की राशि पर सुप्रभाव और दुष्प्रभाव होंगे । ये तो भविष्य तय करेगा।
आनन्द जाट ने अपना रोचक घोषणा पत्र सार्वजनिक किया है। इसमे किसान, गांव, युवाओं , एससी एसटी समाज, सार्वजनिक व्यवस्था के लिए बहुत सारे प्लान तैयार किये हैं।
आप भी एक नज़र इनके घोषणा पत्र पर डालिये ।
क्या है घोषणा पत्र में –
आनंद जाट का चुनावी घोषणा पत्र
नेशनल वर्ल्ड लीडर पार्टी, चुनाव चिन्ह हीरा
किसान भाइयों के लिए :
1. गेहूं का भाव 4000₹ क्विंटल करवाने के लिए विधानसभा में संघर्ष करूंगा। इसके लिए सरकार की नाक में दम कर दूंगा।
2. सोयाबीन का भाव 8000₹ क्विंटल करवाने के लिए संघर्ष करूंगा।
3. मूंग का भाव 12 हजार करवाने के लिए संघर्ष करूंगा।
4. हर गांव में खेत तक सड़क 2 साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगी। इस बात की गारंटी रहेगी।
5. हरदा विधानसभा के किसानों को 24 घंटा बिजली मिल सके इसके लिए पर्याप्त फीडर लगवाऊंगा। इसके लिए सरकार से लगा।
6. हंडिया मंडी में फसलों की खरीदी प्रारंभ करवाऊंगा। किसी को भी हरदा मंडी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
7. हरदा में 1 साल के भीतर केचप और चिप्स फैक्ट्री खुलेगी। ताकि युवाओं को हरदा में ही रोजगार मिले। और हरदा में बागवानी करने वाले किसानों को अच्छा भाव मिले।
गांवों के विकास के लिए :-
1. मसनगांव (गांगला) से हंडिया रोड़ साल के अंदर हर हाल में बनवाकर तैयार करवाऊंगा।
2. जो भी गांव नदी किनारे है उन हर एक गांव में 3 साल के भीतर स्टॉपेज डेम बनवाऊंगा। इसका वादा है।
3. किसी भी गांव में नाली की समस्या नहीं रहेगी। किसी भी गांव में गंदगी नहीं मिलेगी। हर गांव में कचरा गाड़ी आएगी।
हरदा विधानसभा को भारत की सबसे स्वच्छ विधानसभा बनवाऊंगा।
4. हर गांव में स्ट्रीट लाइट, CCTV कैमरा लगेगा ताकि हर गांव सुरक्षित रहे।
5. हर गांव मोहल्ले में फ्री वाईफाई की व्यवस्था करूंगा। ताकि किसी भी व्यक्ति को महीने का जियो रिचार्ज नहीं करवाना पड़े।
6. हर गांव में डॉक्टर का क्लिनिक खुलवाऊंगा। रोज डॉक्टर 3 घंटा बैठकर इलाज करेगा। किसी को भी इलाज करवाने बाहर गांव
नहीं जाना पड़ेगा।
7. 1 साल के भीतर झुगरिया ग्राम के मार्ग का निर्माण करवाएंगे।
8. हर एक पंचायत में हायर सेकंडरी स्कूल खुलवाऊँगा ।
9. जिन भी गांवों में रेलवे फाटक है उन हर एक गांव में रेलवे अंडर ब्रिज बनवाएंगे।
10. हर एक गांव में बच्चों के पढ़ने के पूरी तरह शांत लाइब्रेरी बनवाऊंगा। ताकि बच्चों को पढ़ने का अच्छा माहौल मिल सके।
11. हर एक गांव का स्कूल जबरदस्त बनवाऊंगा। टेक्नोलॉजी और अर्थशास्त्र की शिक्षा हर गांव के स्कूल में होगी।
12. 5 साल में हर 10 KM पर छोटे अस्पताल बनवाऊंगा।
13. हंडिया में खेल मैदान बनवाऊंगा।
14. हंडिया को मध्य प्रदेश का सबसे सुंदर धार्मिक नगर बनवाऊंगा।
शिक्षा के लिए :-
1. हरदा, खिरकिया और हंडिया में रोबोट ट्रेनिंग सेंटर खुलवाउंगा ताकि हर गांव में बच्चा बच्चा रोबोट बनाने लगेगा इतनी उन्नत शिक्षा उपलब्ध करवाऊंगा। इसमें रोजगार की संभावनाएं ज्यादा हैं.
2. 1 साल के भीतर हरदा में लॉ कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू हो जाएगा।
3. खिरकिया में शासकीय महाविद्यालय किसी भी स्थिति में साल के भीतर खुलवा देंगे।
4. प्रत्येक आम आदमी को अंग्रेजी सिखाने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर हरदा, खिरकिया और हंडिया में खुलवाऊंगा।
5. हरदा में विदेश व्यापार सिखाने का निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर 9 जनवरी 2024 को खुल जाएगा। इसकी गारंटी है। इससे हरदा के
युवक बड़े व्यापारी बन सकेंगे. 6. हरदा, खिरकिया, हंडिया में बड़ी निशुल्क वातानुकूलित शांत लाइब्रेरी बनवाऊंगा. ताकि बच्चो को पढने का सही माहौल मिल सके.
युवाओं के लिए :-
1. I महीने के भीतर जुआं सट्टा, रंगदारी, ड्रग्स बिक्री, गांजा बिक्री पूरी तरह समाप्त की जाएगी।
2. हर एक युवा के लिए नौकरी या काम धंधे की व्यवस्था करूंगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत काम धंधे के लिए हर एक युवा को 10 लाख तक का सरकारी लोन दिलवाऊंगा।
3. हंडिया में लग्जरी होटल खुलवाने के लिए युवाओं को बिना ब्याज के लोन दिलवाऊंगा। 4. खिरकिया में 1 साल के अंदर खेल स्टेडियम बनवाऊंगा।
SC / ST समाज के लिए :-
1. प्रत्येक SC / ST के गरीब परिवारों में एकड़ सरकारी जमीन का आबंटन होगा। अथवा SC/ST के प्रत्येक घर के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी इसकी गारंटी है।
2. हर साल SC/ST के 400 युवाओं को ऑटो टेंपो एवं छोटा हाथी लोडिंग रिक्शा बांटा जाएगा। ताकि हर साल 400 युवाओं
की बेरोजगारी समाप्त हो. 3. अपनी कोचिंग में SC / ST समाज के बच्चों को IAS, IPS एवं MPPSC की पढ़ाई के लिए हमेशा फ्री में पढ़ाऊंगा।
सभी के लिए सार्वजनिक व्यवस्था :-
1. एक भी पुलिस वाला या कोई भी अधिकारी । ₹ भी रिश्वत नहीं ले पाएगा। इसका वादा करता हूं।
2. मैं यदि विधानसभा में पहुंचा तो सरकार को 1 ₹ भी नहीं खाने दूंगा। यदि मध्य प्रदेश सरकार ने कोई भी घोटाला किया तो में दम कर दूंगा।
3. Gst के अलावा व्यापारियों से कोई भी पैसा ना वसूला जाएगा इसका वादा करता हूं।
2/3
4. 1 साल के भीतर हरदा और खिरकिया में रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बनवाने की गारंटी है। 12 दिसंबर 2024 का दोनों फ्लाईओवर से पहली गाड़ी निकलेगी इस बात की गारंटी है। 15 . हरदा में कभी भी अनावश्यक वाहन चेकिंग नहीं होगी।
6. हरदा में सड़कों पर एक भी गाय देखने को नहीं मिलेगी। 1 माह के भीतर सभी गौ माताएं गौ शालाओं में होगी।
7. हरदा के प्रत्येक व्यक्ति से पुलिस वाले और अधिकारी आदर सम्मान के साथ बात करेंगे। किसी भी व्यक्ति से बदतमीजी बर्दास्त नहीं की जाएगी।
8. हरदा के लोगों को मकान बनाने के लिए निशुल्क रेत मिलेगी. लेकिन बहरी लोगों के लिए हरदा जिले से रेत का एक भी डंपर नहीं चलेगा।
9. 2 साल के भीतर हरदा से खिरकिया फोर लेन हाइवे बनवाऊंगा। इस बात की गारंटी लेता हूं।
10. हरदा के सरकारी अस्पताल को इतना अच्छा कर दूंगा कि लोग प्राइवेट अस्पताल जाना ही बंद कर देंगे। और किसी भी प्रकार से किसी का भी । ₹ भी खर्च नहीं होगा।
11. आशा, उषा कार्यकर्ताओं की तनख्वाह 10 हजार रुपया महीना करने के लिए सरकार से लडूंगा।
12. शासकीय कर्मचारियों की कच्ची पक्की नौकरी, संविदा नौकरी का सिस्टम खतम करवाऊंगा। सबकी पक्की सरकारी नौकरी रहेगी।
13. हरदा को नए ढांचे के तहत बसाया जाएगा। ट्रेफिक की समस्या का निदान किया जाएगा।
14. जिन लोगों ने जनता का पैसा लूटकर पूंजी जमा की है उनकी पूंजी संपत्ति जब्त करवाऊंगा। और जनता के बीच बांटूंगा।
15. सज्जन परिवारों को बंदूक का लाइसेंस आसानी से मिल सके इस हेतु प्रयास किया जाएगा।
हस्ताक्षर आनंद जाट