ब्रेकिंग
हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज

टिमरनी : युवक के साथ खेत में हुआ था खूनी संघर्ष, चार से पांच युवकों ने दिया था मारपीट की घटना को अंजाम, करणी सेना एवं राजपूत परिषद करेगी 2 फरवरी को थाने का घेराव

टिमरनी : हरदा जिले के ग्राम सन्यासा में करीब एक माह पहले दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था। जिसमे खेत में काम कर रहे एक युवक को बेरहमी से मारा गया। युवक के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे इंदौर रेफर कर दिया था। वही टिमरनी पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में गंभीर घायल लोकेंद्र नाम के युवक का इंदौर के एक अस्पताल में कई दिनों तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था।

इस विवाद के बाद –

- Install Android App -

पीड़ित घायल युवक के परिजनो का आरोप था की आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन कार्यवाही नही हुई | मंगलवार को राजपूत परिषद व प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन से मुलाकात की। विवाद में धाराएं न बढ़ाने पर करणी सेना एवं राजपूत परिषद ने थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम सन्यासा का है। राजपूत परिषद तहसील हरदा अध्यक्ष वीरसिंह राठौड़ ने बताया कि लोकेंद्र पुत्र स्व रघुवीर सिंह सुरमा अपने खेत में काम कर रहा था। तभी गांव के कुछ लोगों ने बिना कारण के उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने के बजाय पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस अधीक्षक से भी मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन फिर भी प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं हुई।

श्री राठौर ने बताया की हमने प्रशासन को तीन दिन का समय दिया है। उचित कार्रवाई न होने पर करणी सेना परिवार और राजपूत परिषद
2 फरवरी को टिमरनी थाने का घेराव करेगी।