टिमरनी : रेलवे पटरी पर युवक का शव मिला, दो हिस्सो मे बंटा हुआ था शरीर, हत्या या आत्महत्या पुलिस जॉच में जुटी।
टिमरनी : शनिवार रविवार की दरम्यानी रात टिमरनी रेलवे पटरी पार एक 28 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम धनगांव निवासी युवक अमित पिता महेश जाति कहार ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी।
Harda News: फरार आरोपी सौरभ बिश्नोई पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित
रात्रि में टिमरनी पुलिस को सूचना मिली कि नगर के पोखरनी बायपास पुलिया के आगे रेलवे ट्रेक पर 1 युवक की लाश पड़ी है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का मौका पंचनामा बनाकर मृतक की पहचान कर परिजनों को दी सूचना । मामला आत्महत्या का है या कोई अन्य कारण जांच उपरांत मौत का खुलासा होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला संज्ञान में लिया है तथा शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी