मकड़ाई समाचार टिमरनी। टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघवाड में 13वर्षीय नाबालिका के साथ बुरी नियत से युवक ने की छेड़छाड़, बच्ची के शोर मचाने पर युवक भाग गया। पीड़िता के परिजनों को समझौते का दबाब मिला, पीड़िता परिजनों के साथ थाने के बाहर घबराए खड़ी रही। मीडियकर्मियो के संज्ञान में मामला आने पर उन्हें हिम्मत देते हुए थाने में पहुंचाया गया। बालिका के परीजन टिमरनी थाना पहुँचे।
ब्रेकिंग