मकड़ाई समाचार बालाघाट। जिले के रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कोथूरना में ट्रेक्टर की चपेट में आने से 11 वीं की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर जहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है, वहीं पुलिस भी पहुंच गई है। जिसने छात्रा का शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है।
घटना के सबंध में ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोथूरना निवासी काजल पिता संजय कारुलाल बिसेन कक्षा 11 वीं की छात्रा है जो कि रामपायली स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी अभी वह गांव के नवनिर्वाचित सरपंच योगेश सोनटके के घर के सामने पहुंची ही थी कि ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर छात्रा को टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। इसकी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़कर नाराजगी जताकर विरोध प्रदर्शन किया है और खैरी निवासी ट्रैक्टर मालिक को मौके पर बुलाने और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई के साथ मुआवजा देने की मांग की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा नाराज ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।