MAKDAI SAMACHAR खंडवा। सोनी अस्पताल की संचालिका और उसके चार साथियों पर 15 वर्षीय किशोरी का प्रसव कराकर नवजात बालक को बेचने के प्रयास के मामले में कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपीत डाक्टर रेणू सोनी फरार है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। माताचौक मेहता मार्ग निवासी कंचन चौहान ने नवजात को बेचने का प्रयास करने वालो की शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद शनिवार को वह फिर से कुछ लोगों के साथ शनिवार को शाम में नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी। यहां नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने महिला के बयान दर्ज किए। जांच में नवजात शिशु बालक को बेचने का प्रयास करना और प्रायवेट सोनी अस्पताल की संचालिका डाक्टर रेणु सोनी व्दारा 15 वर्षीय किशोरी का प्रसव कराने के बात सामने आई।
नगर पुलिस अधीक्षक गठरे ने बताया कि संजुला पत्नी दीपक पटेल निवासी अहमदपुर खैगांव, डा. सौरभ पुत्र राजेश कुमार सोनी निवासी मंकान नं. 70 नवकार नगर, कमलेश पुत्र रामदास नरवरिया निवासी ग्राम खेरखेडा हरसूद, मोहसिन पुत्र मोहम्मद खान निवासी हरीगंज और डाक्टर रेणु पत्नी डाक्टर भरत सोनी पर धारा 81(2) किशोर न्याय अधि. 2015, 120बी, 176, 34 भादवि, 19, 21(2) पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। डॉक्टर रेणु सोनी फरार है। शेष चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।