मकड़ाई समाचार कुकरावद। बाल दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोमवार को तक्षशिला विद्या मंदिर कुकरावद मैं बाल मेले का आयोजन रखा गया था। जिसमें संस्था के विद्यार्थियों के द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों पकवान फल फूल एवं बच्चों के द्वारा बनाये गए। अनेक प्रकार की वस्तुओं के स्टाल लगाए गए थे। साथ ही बच्चों के द्वारा रंगोली विज्ञान के प्रोजेक्ट भी अभिभावकों के द्वारा देखे गए। मेले में पधारे अतिथि महोदय में योगेश्वर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर खोरे एवं राधेश्याम काजवे ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं विद्यालय के प्राचार्य संजय गुर्जर ने संस्था मे सरस्वती मां एवं चाचा नेहरू के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
संस्था में समिति के अध्यक्ष गौरीप्रसाद खोरे ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया एवं आभार संस्था के प्राचार्य ने व्यक्त किया मेले में ग्रामीण जनों एवं बच्चों के द्वारा मेले का लुफ्त उठाया गया। मेले में संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं संचालक अखिलेश खोरे शिक्षक शिक्षिकाओ एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।