ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

तमिलनाडु के बाद अब केरल पहुंचा तूफान ‘गज’, भारी बारिश बनी आफत

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘गज’ के कारण मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद ‘गज’ अब केरल पहुंच गया है, इसके चलते राज्य में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटों में गज तूफान और तेज हो सकता है। गज लक्षद्वीप को पार कर गया है जिसके चलते लक्षद्वीप और केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। हालांकि केरल में हवा की गति कम है और यह 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चल रही हैं।

- Install Android App -

सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु में तूफान के कारण हजारों पशुओं की मौत हुई है। तूफान प्रभावित जिलों में राहत एवं पुनर्वास का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस कार्य में विभिन्न एजेंसियों के कर्मचारी लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी ने बताया कि तूफान के कारण मछुआरों की नावों और झोपड़यिों को भारी नुकसान हुआ है। सुरक्षा संबंधी एहतियात के कारण भारी तबाही से बचा जा सका है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात करके उन्हें तूफान के कारण हुई तबाही और राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी। तूफान से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसे केन्द्रीय गृह सचिव को सौंपा जायेगा। नारायणसामी ने कहा कि केन्द्र से अंतरिम राहत पैकेज की मांग की गई है और जल्द ही प्रशासन प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता मुहैया कराएगा।