ब्रेकिंग
स्टारलिंक पर सरकार सख्त, सभी को नहीं मिलेगी सुविधा मप्र विधानसभा में बिल पास : महिलाएं अब रात में भी काम कर सकेंगी इंदौर में धूमधाम से मनी नागपंचमी, पारंपरिक दंगल और बांबी पूजन में उमड़ी भीड़ आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा

तहसीलदार की मेहनत रंग लाई, 88 में से 88 कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई

सुमित खत्री
मकड़ाई समाचार हंडिया। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हंडिया तहसीलदार डॉ. अर्चना शर्मा द्वारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामवार,दिनाँक वार रोस्टर तैयार कर विधिवत लिखित आदेश जारी कर सभी ग्राम पंचायत स्तर के स्थानीय मैदानी कर्मचारियों को लेकर स्वास्थ विभाग के साथ दल गठित कर गांव-गांव में जाकर सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार जैसे व्यक्तियों की पहचान कर कोरोना के सैम्पल लिए जा रहे हैं। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि वैसे तो तहसील व जिला मुख्यालय पर कोरोना जांच व दवाई विरतण के केंद्र बनाए गए हैं।

लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सर्दी,जुखाम, खांसी,बुखार जैसे रोगों को चार-पांच दिनों तक यूँ ही हल्के में लेते रहते हैं और बीमारी का इलाज शीघ्र व समय से ना होने से वह बीमारी कोरोना जैसे संक्रमण का रूप ले लेती है। इसी को मद्देनजर रखते हुए बुधवार को ग्राम पंचायत भवन हंडिया में 18 प्लस वाले लोगों के टीकाकरण अभियान में पधारी हरदा एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल ने तहसीलदार डॉ.शर्मा व स्वास्थ्य विभाग की टीम से चर्चा कर निर्देश दिए थे कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना की जांच कराने तहसील या जिला मुख्यालय पर आने में बहुत देरी करते हैं। तब तक कोरोना संक्रमण पनप जाता है। इसलिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वास्थ दल गांव में ही जाकर जांच करें ताकि शीघ्रता से इस संक्रमण की रोकथाम की जाए।

- Install Android App -

इसी संबन्ध में तहसीलदार डॉ.शर्मा द्वारा ग्रामीणों की सुविधा हेतु हर गांव में ऐसे मरीजों की पहचान करने हेतु डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना जांच करने हेतु दल बनाया गया है। बुधवार को अपने जारी आदेश के अनुसार गुरुवार को रोस्टर अनुसार इस मुहिम की शुरुआत स्वयं तहसीलदार डॉ.शर्मा की उपस्थिति में ग्राम पंचायत नयापुरा के ग्राम नयापुरा से की गई। जहाँ तहसीलदार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित स्थानीय कर्मचारियों के साथ मिलकर गांव में भ्रमण कर लोगों को अपनी गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर से आलाउंसमेन्ट करके एवं घर-घर जाकर समझाई दी गई कि जिस किसी भी व्यक्ति को जरा भी सर्दी जुखाम,खांसी,बुखार हो वो बिल्कुल भी छूपाएं नहीं और गांव में आई हुई स्वास्थ विभाग की टीम से अपना स्वास्थ परीक्षण कराये व गोली दवाई लेकर आवश्यक सावधानी बरतें।

सभी लोग मास्क का उपयोग करें कोविड-19 के नियमों का पालन करें और खुद भी स्वस्थ रहें व अपने परिवार के साथ,मोहल्ले व पूरे गांव को भी सुरक्षित रखें।रोस्टर अनुसार गुरुवार को नयापुरा व साल्याखेड़ी दो पहली ग्राम पंचायत हैं। स्वास्थ दल के सदस्य डॉक्टर विजयश्री मीना ने बताया कि ग्राम नयापुरा में पचास व वन ग्राम जोगाकलां में दस और ग्राम उँचान में अठ्ठाईस इस प्रकार कुल अठासी संदिग्ध व्यक्तियों की कोरोना जांच कर सेम्पल लिए गए। जिसमें सभी अठासी व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। इससे ये साबित होता है कि तहसीलदार द्वारा थाना प्रभारी हंडिया सीएस सरियाम के साथ मिलकर नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को समझाईस देकर व जहां कहीं शक्ति की आवश्यकता पड़ी वहाँ दुकानों को बन्द करवा कर लोगों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिससे तहसील क्षेत्र हंडिया में आज की स्थिति में काफी हद तक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सँख्या बहुत ही कम हो गई है। तहसील क्षेत्र हंडिया में पटवारी हल्का नम्बर एक साल्याखेड़ी व हल्का नंबर दो नयापुरा तहसील की पहली व दूसरी ग्राम पंचायत हैं। इस मौके पर दल के साथ ग्राम पटवारी रामकिशोर अग्रवाल, नर्स ममता राय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांति गोदरे व कोटवार रामाधार उपस्थित रहे।