मकड़ाई समाचार खंडवा। कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए किल कोरोना अभियान-तीन शुरू हो चुका है। इसमें तीन दिनों में 14 हजार लोगों का सर्वे किया गया। इसमें 60 लोग कोरोना संदिग्ध मिले हैं। इससे पहले 27 अप्रैल से सात मई तक किल कोरोना-दो अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसमें 11 लाख 4 हजार 86 लोगों का सर्वे किया गया। इस दौरान 1674 संदिग्ध लोगों की पहचान हो सकी। इनमें से 77 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
अभियान के दौरान 11 लाख घरों का 53 टीमों के माध्यम से महज 11 दिनों में सर्वे पूरा कर लिया। जबकि कई गांवों में वायरल फीवर से ग्रस्त मरीजों की संख्या अधिक है। इसके बाद भी इतने कम लोग सर्वे के दौरान सामने आए। संक्रमित व्यक्तियों के लगातार सामने आने के बाद ही किल कोरोना-तीन अभियान सात मई से शुरू किया गया है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में कोविड सहायता केंद्र खोले गए हैं। यह सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक खुले रहेंगे। इन हेल्प सेंटरों पर सर्दी, खांसी, इन्फ्लूएंजा, गले में खराश व बुखार जैसे लक्षण वाले रोगियों की प्राथमिक जांच व उपचार की व्यवस्था रहेगी। इनके माध्यम से संभावित मरीजों की पहचान कर नजदीकी फीवर क्लीनिक पर रैफर किया जा रहा है। अभी इन सहायता केंद्रों में पहुंचने वाले लोगों की संख्या कम है। अभियान की निगरानी के लिए भी अलग अलग टीमें बनाई गई है।
एक टीम ने एक हजार लोगों की रोजाना ली जानकारी
किल कोरोना-दो अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग दोनों ही मिलकर कार्य कर रहे हैं। 53 टीमों के माध्यम से यह सर्वे करना बताया जा रहा है। मतलब 11 दिनों में 11 लाख के लगभग लोगों से संपर्क करने के लिए हर रोज एक टीम को लगभग एक हजार लोगों से संपर्क करना पड़ा होगा। एक टीम में दो सदस्य होते हैं।
किल कोरोना-दो
किल कोरोना-दो अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में हाट स्पाट क्षेत्रों के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें सर्वे किया गया व घर-घर टीम भेजी गई। 27 अप्रैल से सात मई तक यह अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से सर्दी-खांसी, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द सहित अन्य लक्षणों के आधार पर मरीजों की पहचान की गई। गांव में ही जांच के बाद संदिग्ध मिलने पर दवाई का वितरण भी किया गया।
27 अप्रैल सात मई तक
– 53 टीम बनाई गई सर्वे के लिए
– 11 लाख 4 हजार 86 का सर्वे
– 1674 संदिग्ध मरीज मिले
– 77 संदिग्ध लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि
किल कोरोना-तीन
किल कोरोना-तीन अभियान नौ मई से चालाया गया है। जिसमें ग्रामीण व शहरी दोनों के लिए अलग अलग गाइड लाइन बनाई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में किल कोरोना-दो के अनुसार घर-घर जाकर सर्वे करना है। वहीं शहरी क्षेत्र में कोविड सहायता केंद्र की स्थापना की जा रही है। खंडवा में 11 व पंधाना में दो कोविड सहायता केंद्र बनाए गए हैं। मूंदी व हरसूद में भी दो-दो केंद्र बनाए जाएंगे। इन केंद्रों में डाक्टर के साथ ही एक नगर निगम स्टाप मौजूद रहेगा। उस क्षेत्र से जो भी मरीज आएंगे उनकी जांच कर संदिग्ध होने पर कोविड केयर सेंटर भेजना होगा। साथ ही दवाई किट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
सात मई से 25 मई
– 325 टीम शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाई
– 14 हजार जांच अब तक
– 60 लोग मिले संदिग्ध
शहर में इन जगहों पर बने कोविड हेल्प सेंटर
-संजीवनी क्लीनिक गणेशगंज
– नगर निगम झोन क्रमांक एक टैगोर पार्क के सामने
– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर,
– माखनलाल चतुर्वेदी प्राथमिक शाला टपालचाल
– घनश्याम प्रसाद प्राथमिक शाला खड़कपुरा
– कमला नेहरू स्कूल पड़ावा
– शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर
– आंगनवाड़ी भवन सिंघाड़ तलाई,
– महालक्ष्मी मांगलिक भवन लाल चौकी
– नवचंडी मांगलिक भवन
– गुरुद्वारा आनंद नगर
यह फोन नंबर भी महत्वपूर्ण
1075-होम आइसोलेशन सहित अन्य जानकारी।
9407299563- जिले में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी के लिए वाट्सअप।
– किल कोरोना-दो के बाद अब इसका तीसरा चरण शुरू हो चुका है। हर रोज जांच दल घर-घर पहुंच रहे हैं। जांच के साथ ही उपचार की व्यवस्था भी जारी है। अब तक 60 संदिग्ध मिले हैं। इनमें से कुछ को जांच के लिए संबंधित क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों में भेजा गया है। – मनीषा जुनेजा, नोडल अधिकारी ग्रामीण
– शहरी क्षेत्र में कोविड सहायता केंद्र में आने वाले लोगों की संख्या कम है। हम मोहल्ला समितियों के माध्यम से जांच के लिए जागरूकता का प्रयास कर रहे हैं। ताकि लोग घरों में इलाज न कराते हुए अस्पताल पहुंचे व समय पर जांच कराएं। -डा. एनके सेठिया, नोडल अधिकारी शहरी