Turkey, Syria Earthquake Update : तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मृतक संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा खबर के मुताबिक, दोनों देशों में मरने वालों का आंकड़ा 10,000 के करीब हो गया है। हजारों लोग अब भी मलबे में दबे हैं।
8 गुना तक पहुंच सकती है मृतक संख्या
उधर, तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने भूकंप से प्रभावित देश के 10 दक्षिणी प्रांतों में तीन माह के लिए आपातकाल घोषित किया है। शून्य के आसपास मंडरा रहा तापमान व खराब मौसम बचाव कार्य में बाधा बना हुआ है। भारत समेत दुनियाभर के देशों ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए अपने दलों को भेजा है।