ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

तेज गति से कार पेड़ से जा टकराई, एक की मौत दो हुए घायल

हादसे का कारण बताया जा रहा है कि कार की गति काफी तेज थी

Jashpur Car Accident : जशपुर जिले में भीषण सड़क हादसा की सूचना मिली है हादसे में एक की मौत दो लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर गाड़ी में फंसा रह गया। जिसके कारण गंभीर अंदरूनी चोट लगी थी। ड्राइवर अचेत अवस्था में था।

जानकारी के मुताबिक हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे का कारण बताया जा रहा है कि कार की गति काफी तेज थी। गति तेज होने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है कार में बैठे ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला कार में दबा रहा ड्राइवर।

- Install Android App -

हादसा नारायणपुर क्षेत्र में हुआ है। पुटु केला निवासी कैलाश यादव अपने दो साथी के साथ जा रहा था। इस बीच वे सेन्द्री मुंडा चौक के पास पहुंचे थे कि तेज गती की कार अनियंत्रित हो गई सीधे पेड़ से टकरा गई। और कार के परखच्चे उड़ गए। कार को चला रहा कैलाश उसी सामने वाले हिस्से में फंसा रह गया।

दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों ने तीनों को निकालने का काफी प्रयास किया। मगर कैलाश को नहीं निकाल सके। वहीं दो अन्य को किसी तरह से निकाला गया। इसके बाद पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई थी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समय मशक्कत करने के बाद ड्राइवर कैलाश का गाड़ी से किसी तरह से निकाला गया।

इस के बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य दो लोगों का उपचार किया जा रहा है। दोनों स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। तीनों के संबंध में अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है कि वे तीनों कहां से आ रहे थे और कहां को जा रहे थे दो अन्य घायलों के संबंध में भी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।