ब्रेकिंग
हरदा : टिमरनी जनपद पंचायत क्षेत्र के एक सचिव ने जहरीला पदार्थ खाया, इलाज के दौरान मौत, प्रताड़ित करन... युवक ने सोशल मीडिया पर ‘लाइव’ आकर की आत्महत्या: 20 वर्षीय युवक ने मरने से पहले कहा- किसी से कोई प्या... शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह

बिग ब्रेकिंग : दमोह में चार लोगो की फांसी लगाने से मौत,जिसमें एक छात्र और एक छात्रा भी

मकड़ाई समाचार दमोह। मगलवार की सुबह दुखद घटना आमजन को सुनने को मिली। जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक अंतर्गत पिछले 24 घंटे के अंदर चार लोगों ने फांसी लगाई है। जिसमें एक छात्र और एक छात्रा हैं। पुलिस ने चारों ही मामलों में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है ।
इनमें तीन लोगों की मौत का कारण अज्ञात है। छात्र का शव स्कूल परिसर में फंदे से झूलता मिला जबकि छात्रा ने किसी विषय में सप्लीमेंट्री आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उसका शव फंदे से झूलता हुआ मिला। पुलिस ने सभी शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द किए गए। मृतकों में दो मामले तारादेही थाना अंतर्गत हैं जबकि दो तेजगढ़ थाने अंतर्गत हैं।
परिजनों ने बताया कि सप्लीमेंट्री आने के कारण छात्रा ने आत्महत्या की होगी। तेेजगढ़ थाना अंतर्गत दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है मृतकों में एक नाबालिग छात्र है जो कक्षा दसवी का छात्र है जबकि दूसरे मामले में कालेज की छात्रा है जो दमोह के कालेज में पढ़ती है। इमलिया चौकी के टौरी गांव में रहने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा रोशनी पुत्री भागीरथ अहिरवार 19 वर्ष को सप्लीमेंट्री आने पर वह मानसिक तनाव में आ गई और सोमवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला। स्वजनों ने जब उसे फंदे पर झूलता देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों के सुपुर्द किया। वहीं दूसरी घटना में कक्षा दसवी के छात्र का शव फंदे से झूलता मिला है। मृतक छात्र तेजगढ़ थाने के समदई गांव का निवासी है और उसके पिता नहीं हैं। छात्र दीनदयाल पुत्र मलखान सेन का शव समदई माध्यमिक स्कूल परिषर के अंदर पेड़ पर फंदे से झूलता मिला। घटना का कारण अज्ञात है कि आखिर छात्र ने यह कदम क्यों उठाया पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है