ब्रेकिंग
PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता...

दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

मकड़ाई समाचार आणंद/गुजरात। गुजरात के आणंद जिले में बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी झकझोर दिया है। आणंद जिले के तारापुर में बुधवार सुबह भयावह सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले में एक बच्चा भी शामिल है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक एक ही परिवार के 10 लोग कार में सवार हो जा रहे थे, तभी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। ट्रक और कार की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि परिवार के कई सदस्यों की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों का कार से बाहर निकाला। शवों को फिलहाल तारापुर रेफरल अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। इस हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है।

- Install Android App -

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जताया शोक

इस दर्दनाक सड़क हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजराती भाषा में ट्विट करते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्टिट में लिखा है कि ‘आणंद जिले के तारापुर के इंद्रराज गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में हुई मौत पर शोक व्यक्त कर रहा हूं। हादसे के शिकार लोगों को तत्काल और उचित मदद मुहैया कराने के सभी निर्देश सिस्टम को दिए गए हैं। यही प्रार्थना है कि प्रभु मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। शांति…’

इलाके में छाई मायूसी

इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही इलाके में मासूसी छा गई है। एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। परिवार के अन्य सदस्यों को हादसे का बारे में सूचित कर दिया गया है और सभी मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।