ब्रेकिंग
मप्र विधानसभा में बिल पास : महिलाएं अब रात में भी काम कर सकेंगी इंदौर में धूमधाम से मनी नागपंचमी, पारंपरिक दंगल और बांबी पूजन में उमड़ी भीड़ आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, 24 घंटे में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड

Rainfall Alert Today : भारी बारिश के कारण कई राज्यों में दशहरे का मजा किरकिरा हो गया। अब यही खतरा दिवाली पर भी मंडरा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है और आशंका जताई जा रही है कि इस बार दिवाली पर भी पानी बरस सकता है। ताजा खबर यह है कि बीते 24 घंटों में दिल्ली में भारी बारिश हुई है। 2007 के बाद यह दूसरा मौका है जब 24 घंटों में 74mm बारिश दर्ज की गई है।

वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार से लेकर अगले तीन दिनों के लिए 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल हैं – जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड। आईएमडी ने रविवार को सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है।

निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, रविवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश होगी। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, पूर्वी गुजरात, शेष पूर्वोत्तर भारत और हरियाणा में भी बारिश संभव है।

- Install Android App -

वहीं बिहार में नोरू चक्रवात का असर दिखाई देने लगा है। इस चक्रवात के कारण ही दिल्ली की ओर से बिहार सहित देश के 20 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले एक दो दिनों में भी बिहार के मौसम पर इसका आंशिक असर दिख सकता है।

राजधानी दिल्ली में बीती रात से झमाझम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण शनिवार रात से ट्रैफिक जाम की स्थिति है। कई स्थानों में जलभराव देखा गया। इनमें शामिल हैं- आनंद विहार, वजीराबाद, आईएनए बाजार, महरौली-बदरपुर रोड, तुगलकाबाद, संगम विहार, किरारी, रोहतक रोड, विकास मार्ग, नजफगढ़, महिपालपुर।