ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

धन चाहिए तो गला मत दबाना चरण दबाना धन अपने आप आ जाएगा- पं. प्रभुजी नागर

सुनील पटल्या बेड़िया। राजा मोरध्वज की नगरी ग्राम मर्दाना में भागवत् कथा के दुसरे दिन पडित प्रभुजी नागर के द्वारा कथा में कहा की महिलाओ के लिए सौभाग्य चाहिए तो पार्वतीजी की साधना किजिए । किसी को जीते जी आत्म सम्मान चाहिए तो माँ नर्मदा का स्मरण किजिए । सत्संग का विवेक ही अलग आता है जिनके हाथ में मेरी माला आ जाती है उन्हें में माला माल कर देता हूँ । जिसका राम होता है उसका कभी कोई   काम नहीं अटकता । धन चाहिए तो गला मत दबाना चरण दबाना धन अपने आप आ जाएगा।  सास के पैर दबाओगे धन अपने आप आएगा, गला मत दबाओ सास ससूर की सेवा करो।
पड़े लिखे लोग पाव नहीं पड़ते माथे पड़ते है। वही गंगा के तीन चरण बताए गए। विष्णु जी के चरणों में, ब्रह्मजी के कमंडल में ओर शंकरजी के जटा में । कथा में आप नुक्ती खाने के लिए नहीं आते बल्कि यहा से मुक्ति लेकर जाते हैं । गौशाला परिसर में चल रही भागवत् कथा में प्रतिदिन लोगों की सख्या बड़ रही है । ग्राम के श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग किया जा रहा है। चौविस घण्टे जप किया जा रहा है । गौशाला अध्यक्ष भगवान दरबार, रामसीह मण्डलोई, गजराज मण्डलोई, नेनसिंग सेठ, देवराम चौधरी आदि के द्वारा ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया गया। प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक कथा का आयोजन किया जा रहा है । मालूम हो कि कथा साथ दिन तक चलेगी। पहले दिन कहा के पूर्व ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। जिसमे बड़ी संख्या में बालिका व महिलाएं उपस्थित थी।