ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

धरती माँ को स्वस्थ एक किसान रख सकता है- कृषि मंत्री श्री पटेल

मंत्री श्री पटेल ने वीर तेजाजी महाराज मंदिर का किया लोकार्पण

मकड़ाई समाचार खरगोन/भोपाल। किसान नेता एवं प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल शनिवार को एकदिवसीय भ्रमण पर बड़वाह पहुँचे। यहां उन्होंने आदर्श नगर कालोनी में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के नवीन मन्दिर का लोकार्पण किया। प्रातः 9 बजे मंदिर का लोकार्पण व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजन किया गया। स्थानीय जाट समाज द्वारा वीर तेजाजी के जन्म दिवस के अवसर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसके पश्चात वेदी पाठी पंडितों द्वारा हवन पूजन कर दोपहर 12 बजे हवन की पुर्णाहुति डाली गई। इस दौरान मंत्री श्री पटेल, सासंद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक श्री सचिन बिरला द्वारा भगवान भोलेनाथ और वीर तेजाजी महाराज की आरती की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट समाज के अध्यक्ष राधेश्याम जाट द्वारा की गई। लोकार्पण कार्यक्रम में अधिक संख्या में श्रद्धालु एवं महिलाएं उपस्थिति रही।

जैविक खेती कर रहे किसानों के खेतों में पहुंचे कृषि मंत्री श्री पटेल

- Install Android App -

मंत्री श्री पटेल एक दिवसीय बड़वाह भ्रमण के दौरान जैविक खेती कर रहें किसानों के खेतों में पहुँचकर जानकारी ली गई। कृषक श्री शांतिलाल पटेल ने मंत्री श्री पटेल को जैविक खेती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 9 एकड़ पैतृक जमीन है जिस पर लगभग 20 साल से जैविक खेती कर रहे है। उन्होंने बताया कि गाय के गोबर और गौमूत्र, पांच पत्ती कारक, वर्मी कंपोस घर पर खुद ही तैयार करके जैविक खेती कर रहे है। किसान श्री पटेल की खेती पद्धति के बारे में जानकर कृषि मंत्री ने कहा कि धरती माँ के स्वस्थ्य का ध्यान एक किसान ही रख सकता है। कृषि मंत्री ने किसान के खेत से धनिया उखाड़कर खुश्बू लेते हुए कहा कि आपकी मेहनत की खुशबू आपकी खेत धनिया से आ रही है।

ऐसे करते है कीटों से फसल की सुरक्षा

किसान श्री पटेल ने फसलों के बचाव के लिए उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले प्रयोगों के बारे में विस्तार से बताया फसल में कीटों की रोकथाम के लिए भी दवाई बना कर फसल पर छिड़काव करते है। किसान श्री पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से 20 साल पहले इस जमीन पर कुछ भी उपज नहीं हो पाती थी। लेकिन अब इसी जमीन पर एक बीघा में 12 से 15 क्विंटल गेंहू उत्पादन हो जाता है और घर से ही हमारा गेंहू 3 हजार रुपये क्विंटल बिक जाता है। वहीं बाजार में गेहूं 1800 से 2000 में बिकता है। साथ ही पहले सिंचाई ज्यादा लगती थी। उसकी तुलना में अब सिंचाई में पानी कम लगता है। आसपास ट्यूबवेल में पानी 600-700 फिट नीचे है और हमारे पास कुएं 40-50 फिट तक जीवित है। मंत्री श्री पटेल ने किसान को बधाई देते हुए कहा कि आपने मिट्टी बचाई, बीमार होने से बचाया और स्वस्थ अनाज दे रहे है। इस दौरान बड़वाह तहसीलदार श्री टी विस्के, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बीएस सेंगर, ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री ओपी राठौर एवं श्री जगदेव सिंह मण्डलोई उपस्थित रहे।