ब्रेकिंग
भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर बाल दिवस मनाया: साहिबजादों की कुर्बानी को किया याद, Big breaking हरदा : इंदौर नागपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा : 18 वर्षीय दो युवकों की दर्दनाक मौत, परि... Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, देश में शोक की लहर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य... सिराली के जनकल्याण शिविर में नागरिकों की पात्रता पर्ची बनाई गई! नपा अध्यक्ष सहित पंचो ने वितरित की हरदा जिले ने ढाबों पर खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध 6 प्रकरण ... बड़ी खबर टिमरनी: ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से दबंगों का लगभग 110 एकड़ भूमि... हंडिया: भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर वाल दिवस,गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादो को याद किय...

धार : मेकल केवट समाज कल्याण महासंघ मध्य प्रदेश के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 7 जिले के 26 जोडे विवाह सूत्र में बंधे

मनावर पवन प्रजापत की रिपोर्ट।

धार : कृषि उपज मण्‍डी अंजड जिला बडवानी में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मेकल केवट समाज कल्याण महासंघ मध्य प्रदेश द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में सर्वप्रथम मां नर्मदा की फोटो पर माला पहना कर दीप प्रज्ज्वलित कर मां नर्मदाष्टाकम के साथ सामुहिक विवाह सम्मेलन प्रारंभ किया,जिसमें समाज में आर्थिक व कमजोर वर्ग के वर वधु ने लिया हिस्सा जिसमें 7 जिले के 26 जोड़े हुए सामिल जिसमें एक वर दिव्यांग जोड़ा ने भी लिया हिस्सा अभी जोड़ो को मुख्यमंत्री कन्यादान के तहत 49,000 रूपये का चेक प्रदान किया गया वही आयोजक समिति, मेकल केवट समाज कल्याण महासंघ मध्य प्रदेश के द्वारा 2,000- रूपये व अन्‍य उपहार वर वधु को सप्रिम भेट व अन्‍य सामग्री कन्यादान दी , कार्यकर्म का संचालन शिवराम केवट (मास्‍टर जी) व बलीराम केवट द्वारा ज्ञान की गंगा मां रेवा कि कृपा से समाज में सामाजिक, आर्थिक व कमजोर वर्ग के वर वधु ने मेकल केवट समाज कल्‍याण महासंघ के 7 वे सामूहिक विवाह सम्‍मेलन को सफलता पूर्वक सम्‍पन्‍न किया ।

- Install Android App -

वही मेकल केवट समाज कल्याण महासंघ मध्य प्रदेश के धार जिला मीडिया प्रभारी “गौतम जयराम केवट” ने समाज कल्याण के लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ओर कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन केवट समाज के लिए एक सार्थक सोच व अंगद कदम हैं। सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। इस बात का प्रमाण है कि आज हर छोटे-बड़े जिलों, कस्बों या शहरों में कई वैवाहिक संस्थाएं मिलजुकर सैकड़ों कन्याओं के हाथ सामूहिक विवाह के माध्यम से पीले कर रही हैं। जिनमें से कुछ सर्वजातीय वैवाहिक समितियां तथा कई सजातीय संस्थाएं क्रमश: सभी जातियों के तथा अपनी जाति के सामूहिक विवाह में सक्रिय हैं। ये संस्थाएं विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभाती हैं।

नव युगल दंपती को सांसद गजेन्‍द्र पटेल बडवानी, विधायक बाला बच्‍चन राजपुर, एसडीएम राजपुरा, एसएमडी बड़वानी, थाना प्रभारी राजपुर, मण्डी सचिव, मेकल केवट समाज कल्‍याण महासंघ म.प्र. के अध्‍यक्ष श्‍याम केवट बिजासन, उपाध्‍यक्ष जितेन्‍द्र केवट महेश्‍वर, परिषद अंजड अध्‍यक्ष मांगीलाल मुकाती, पूर्व मण्‍डी अध्‍यक्ष भागीरथ पाटीदार, अंकित खण्‍डेलवाल पूर्व मण्‍डल अध्‍यक्ष भा. ज. यू.मो. बडवानी, आदि कार्यकारणीय सदस्‍य पहुचकर वर वधु को आर्शीवाद दिया । इस अवसर पर विधायक बाला बच्चन ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन एक महान परम्परा है, ऐसे आयोजन समाज को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में गरीब और अमीर का भेद मिटता है तथा सामाजिक समरसता और प्रगाढ़ होती है। आयोजित सामुहिक विवाह में बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष एवं कांग्रेस, भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, समाज के पदाधिकारी शामिल थे।