ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने शिव आराधना कर सुख शांति समृद्धि की कामना की 

हरदा :- शहर के अजनाल नदी स्थित पेढ़ीघाट पर शिव मंदिर में नपाध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया ने शिव आराधना की । उन्होंने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। नपाध्यक्ष ने बताया कि सावन में विशेष रूप से शिव भगवान की आराधना की जाती है और इस बार तो अधिकमास का भी महिना है । इसलिए सभापति श्रीमती अंजना संदीप पाराशर , सभापति श्रीमती रक्षा मुन्नालाल धनगर, समाजसेवी श्रीमती रेखा पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती योगमाया शर्मा के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना कर शहर में सुख , शांति एवं समृद्धि हो इसकी कामना की ।

- Install Android App -

सावन के महीने में शिवालय में प्रतिदिन हो रहा अभिषेक 

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के महीने में श्री महामृत्युंजय अभिषेक मंडल द्वारा अधिक से अधिक संख्या में शिव भक्त भोले की उपासना और पूजन कर पुण्य अर्जन का लाभ ले सके इस हेतु पेड़ी घाट स्थित शिव मंदिर में प्रतिदिन भक्तों से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कराया जा रहा है। श्री महामृत्युंजय अभिषेक मंडल से जुड़े मुकेश गहलोद ने बताया कि हमारी समिति का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि ज्यादा से ज्यादा धर्म प्रेमी जनता भगवान का अभिषेक कर पुण्य लाभ पाएं, इसके लिए सभी को अवसर दिया जा रहा है। इस कारण प्रतिदिन यहां सुबह 8:30 बजे से अभिषेक के लिए भक्त आते हैं। गहलोत ने बताया कि इस बार लंबे समय बाद सावन और अधिकमास के संयोग के कारण इसे विशेष मानते हुए शिवालयों में रोज ही अभिषेक किया जा रहा है।