हरदा। नगरपालिका ने पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल के सामने का अतिक्रमण हटाया। इस दौरान विवाद की स्थितियां न बने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को भी बुलवाया गया।यहां पर अतिक्रमण में बंद हुई गली और स्थायी निर्माण को हटाने के लिए अधिकारियों ने सफाई अमले से साफ कराया ताकि आवागमन में परेशानी न हो ।मालूम हो कि जिला अस्पताल के सामने लोगो ने स्थायी रुप से ठेले लगा लिए थे जो कि यहां से निकलने वालो वाहनो को परेशानी होती थी। अगर किसी को लग जाए तो विवाद की स्थिति बनती थी। पुलिस ने मंगलवार की सुबह 11 बजे कार्यवाही की इस दौरा सीएमओ नपा,तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे,टीआई प्रवीण चढ़ोकर भी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग