हंडिया। शिवपुर के घाना घाट क्षेत्र में नहर किनारे तीन दोस्तों ने शराब पी। एक दोस्त बाइक से अपने घर लौट गया। एक शराब के नशे में अचेत हो गया। तीसरा साथी गुम हो गया। सुबह होश आने पर दोस्त घर पहुंचा। दोपहर तक कुछ पता नहीं चला तो दोस्त के परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद गुरुवार को शिवपुर थाने में पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार को 50 किमी दूर अबगांव कलां के पास निर्माणाधीन पुलिया में युवक का शव फंसा मिला। उसकी पहचान बाबड़िया बापू निवासी मंगेश पिता गणेश उइके 26 साल के रूप में हुई ।
हंडिया पुलिस ने पीएम करा शव परिजनों को सौंप दिया। हंडिया एसआई सीताराम पटेल ने बताया सुबह अबगांव कला के पास नहर की निर्माणाधीन पुलिया में युवक का शव फंसा होने की सूचना मिली। उसकी जेब से बाइक की चाबी मिली। शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया। इसी बीच शिवपुर के बाबड़िया बापू निवासी गणेश और उनके परिजन ढूंढते हुए अस्पताल पहुंचे। मृतक मंगेश के एक डेढ़ दो साल की बेटी है। वह मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया मंगेश, लही निवासी उसका दोस्त शिवराम पिता मांगीलाल इवने 32 साल और नवलगांव निवासी संदीप पिता संतोष 26 तीनों मजदूरी करते हैं।
शिवराम व मंगेश दोनों शिवपुर में आसपड़ोस में रहते हैं। शिवराम ने बताया तीनों ने घाना घाट के पास नहर किनारे बैठकर शराब पी। इसके बाद वह अचेत हो गया। बीच में संदीप उठकर अपनी बाइक से घर निकल गया। उसे बुधवार सुबह होश आया तो वह भी बाइक से शिवपुर चला गया। दोपहर 12 बजे तक मंगेश का कोई पता नहीं चला तो उसके पिता व परिजनों से पूछताछ की। खोजबीन में मंगेश के नहीं मिलने पर शिवपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।