मकड़ाई समाचार नेमावर | रविवार दोपहर नेमावर हंडिया के बीच नर्मदा नदी के पुल के ऊपर से एक निजी स्कूल के शिक्षक ने छलांग लगा दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। नेमावर पुलिस के अनुसार देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम टिवड़या का रहने वाला परमानंद पिता श्रीनिवास पंवार (25 वर्ष) नर्मदा नदी के पुल से नीचे गिर गया। जिसके चलते उसकी कमर की हड्डी टूट गई है। घायल शिक्षक का जिला अस्पताल में उपचार कर रहे डॉ. शैलेंद्र परिहार ने बताया कि एक घायल युवक को नेमावर से रैफर कर जिला अस्पताल लाया गया है। ऊंचाई से गिरने की वजह से उसकी कमर की हड्डी टूट गई है। इनका कहना है। युवक खातेगांव के एक निजी स्कूल में टीचर है। वह अपने घर से किसी बात से नाराज होकर रविवार दोपहर को गांव से बाइक से नेमावर आया। इसके बाद उसने पुल पर अपनी बाइक खड़ी करने के बाद पुल से छलांग मार दी। जिसे आसपास के नाविकों ओर घाट पर मौजूद पुलिस जवानों ने पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल लेकर आएं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
आर आर वास्केल थाना प्रभारी नेमावर.