ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

नवजात शिशु का 42 दिनों तक कैसे करें देख-भाल : आशा बहू शिवानी गौतम

मधुकर राव मोघे मकड़ाई समाचार कानपुर। ब्लॉक चौबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान में सांझा प्रयास के माध्यम से आशा वहू आशा संगिनी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बीसीपीएम शिवानी गौतम ने गृह आधारित नवजात शिशु की देखभाल के बारे में बताया। जिसमें प्रसव के बाद आशा द्वारा 42 दिन तक मां व शिशु की देखभाल की जाती है। साथ ही प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं व द्वितीय व तृतीय से मांस वाली महिलाओं को चिकित्सालय पर जांच के लिए लाया जाए। इस पर भी चर्चा की साथ ही कमजोर वजन वाले नवजात शिशु के लिए कंगारू मदर केयर विधि के बारे में भी जानकारी दी। साथी ही सांझा प्रयास से कार्यक्रम अधिकारी सुषमा शुक्ला ने कोविड-19 के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। सुरक्षित गर्भ समापन के विषय में बात की साथ ही बताया कि 20 सप्ताह तक सुरक्षित गर्व समापन कानूनन वैध है, और किन परिस्थितियों में गर्म समापन कराया जा सकता है। 1. गर्भनिरोधक साधनों के विफल हो जाने पर। 2.जबरन संभोग बलात्कार के द्वारा गर्भ ठहरने पर। 3. होने वाले शिशु में गंभीर जन्मजात विकृति होने की संभावना पर। 4. मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर छत की संभावना या गर्भवती को जान का खतरा होने पर गर्भपात कराया जा सकता है। साथ ही यह भी बताया कि गर्भपात कब, कहां, कैसे ,कराया जा सकता है। साथ ही बताया की आशा जब भी गर्भपात से संबंधित केस को स्वास्थ्य केंद्र तक लाती है। उसके लिए उसका कुछ धनराशि भी उसे मिलता है, और इसी के साथ गर्भनिरोधक साधन वाह गर्भपात से संबंधित विधियों पर भी चर्चा की। साथ ही परिवार नियोजन के साधनों पर भी चर्चा की। बैठक में 35 आशा संगिनी बीसीपीएम शिवानी वापी पीएम उपस्थित रहे।