योगेश चौहान की खबर
मकड़ाई समाचार अंधारवड। नवरात्रि महोत्सव पर नो दिन तक माता रानी की भव्य आरती पूजा अर्चना का आयोजन हर वर्ष गांव में अति प्राचीन आदिवासी समुदाय की आस्था का स्थल सावन माता मंदिर पर किया जाता हे। सावन माता मंदिर पर माता रानी के दरबार को मनमोहन श्रंगार किया जाता हे, व माता जी की मूर्ति व गरबे की स्थापना धूमधाम से ग्रामीण श्रद्धालुओं द्वारा की जाती हे। पत्रिवर्ष के अनुसार इस बार भी मातारानी का भव्य दरबार सजाया गया व माता जी व परंपरागत अनुसार गरबे की स्थापना की गई।
रात्रि शाम 7 बजे माता जी की महा आरती कर उसके बाद प्रसादी वितरण कर गरबे का आयोजन किया गया। जिसमे कई श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा , कोरोना के चलते काफी समय बाद अब दिखी रौनक , मुस्कुराए लोगो के चेहरे। अंधारवड व आस पास के कई इलाकों से यहा बडी संख्या मे श्रद्धालु गण हुए एकत्रित।
रात्रि 9 बजे से गरबे की शुरआत हुई तो रात्रि के 2 बजे तक धूमधाम से गरबे खेले गए व काफी उत्साह दिखाई दिया। वही अंधारवड हिन्दू युवा सगठन द्वारा गरबा प्रस्तुति में अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रद्धालु को प्रोत्साहन राशि व उचित इनाम से अष्टमी के दिन सम्मानित किया जाएगा व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।