संतान प्राप्ति के लिए मॉ के दरबार में भक्त पहुँचते है
नवरात्रि में 9 दिन तक धूमधाम रहती है माँ के दरबार में
मकड़ाई समाचार रहटगांव। रहटगांव तहसील से महज 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बोथी के अंतर्गत सतपुड़ा के वनांचल में मां विंध्यवासिनी का मंदिर स्थापित है। यह मंदिर लगभग 50 वर्ष पूर्व यहां के महंत शिव गुरु सोनी को सपने में मां के आशीर्वाद द्वारा प्रदत हुआ था। तभी से महंत शिवगुरु सोनी एवं उनके परिवार के द्वारा मंदिर की पूजा अर्चना एवं सेवा कार्य गुप्त नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में 50 वर्षों से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत वहां पर कई बार श्रीमद्भागवत महापुराण का भव्य आयोजन भी किया गया एवं सहस्त्र कुंडी यज्ञ का आयोजन भी करवाया जा चुका है। मां विंध्यवासिनी के मंदिर के अलावा वहां पर दक्षिण मुखी हनुमान भगवान क्षेत्रपाल बाबा दाजी बाबा काल भैरव भगवान आदि कई मंदिर स्थापित है। मुर्गी घाटी में स्थित कुएं की बावड़ी 12 महीने एक जैसा पानी अपने भक्तों को प्रदान करती है। कितनी भी भीषण गर्मी हो चाहे कितना भी जल उपयोग किया जाए वह कुआं मां विंध्यवासिनी के प्रताप से कभी नहीं सूखता। विगत कई दिनों पहले मंदिर के महंत शिव गुरु सोनी ब्रह्मलीन हो गए इसके उपरांत उनके बड़े सुपुत्र विजय जी सोनी महंत अब वहां की देखरेख एवं पूजा पाठ की सारी बागडोर संभाल रहे हैं। महंत विजय सोनी के निर्देशन में आज यहां एक कन्या भोजन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड;ों वनांचल की कन्याओं ने भोजन कर भक्त भंडार सेवा समिति रहटगांव को कृतार्थ किया।