ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

नववर्ष जश्न के बाद सड़क दुर्घटना और शराब सेवन के 50 से ज्यादा मामले अस्पतालों में आए

31 फस्ट की रात के जश्न व होने वाले शराब सेवन के मामलों को देखते हुए सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) में विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि देर रात आने वाले आपातकालीन मामलों में आहतों को तत्काल राहत मिल सके।

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार छत्तीसगढ़ |नववर्ष की पूर्व संध्या पर जगह जगह धूमधाम और जश्न का माहौल बना हुआ था जहां युवा किशोर और बच्चे भी जश्न मनाते नजर आए।रात में जैसे घड़ी का कांटा 12 बजने के करीब पहुंच रहा था वहीं लोगो को जोश बडता जा रहा था। इधर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस था कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए। इसको लेकर पुलिस प्रशासन में कर्मचारियों को विशेष रुप से प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक चौक चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात थे साथ ही उन्हे कुछ टूल भी दिए गए थे ताकि वह शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको पर कार्यवाही कर सकें|देर रात 10 बजे के बाद बाइक सवार युवकों के नशे की हालत में सड़क दुर्घटना का शिकार होने के मामले सामने आने लगे। जिसके बाद रविवार की सुबह तक सिर्फ सिम्स में ही 20 से ज्यादा मामले पहुचे है। मालूम हो कि इस बार बड़े उमंग के साथ नए साल का जश्न मना है और अच्छी बात यह रही है पिछले साल की अपेक्षा दुर्घटनाएं कम हुई है। एक तरह से इस बार भी पूरी तरह से सुरक्षित नया साल बना है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जश्न के दौरान शराब पीकर उपद्रव व वाहन चलाने वाले 30 से ज्यादा लोग सड़क दुघ्रटना का शिकार होकर विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे है। उन्हे तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराई है।पूरे प्रदेश में मिली जानकारी के अनुसार सडक दुर्घटना और शराब सेवन के 50 से ज्यादा मामले अस्पतालों में आए है।