संभागायुक्त ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
मकड़ाई समाचार हरदा। नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री माल सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर श्री माल सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को निर्देश दिये कि शहर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा स्थानीय व्यापारियों को उनकी दुकानों के आसपास साफ सफाई रखने की समझाईश दी जाए। उन्होने इससे पूर्व शहर की साफ सफाई देखकर असंतोष व्यक्त किया।
योजनाओं के हितग्राहियों का करें भौतिक सत्यापन
कमिश्नर श्री माल सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि किसान सम्मान निधि योजना व संबल योजना के हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन अवश्य करा लें ताकि कोई अपात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ न ले सकें। इस दौरान बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 64248 किसानों के खाते में 12.85 करोड़ रूपये जमा कराये जा चुके है।
संबल योजना की पात्रता रखने वाले सभी मजदूरों को योजना का लाभ दिलाएं
संभाग आयुक्त श्री माल सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि जिले के करताना, अबगांवकला व खिरकिया में प्रारम्भ सीएम राइज स्कूल में प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों से भी बहतर शिक्षा व सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएं। उन्होने संबल योजना की पात्रता रखने वाले सभी मजदूरों का पंजीयन इस योजना के तहत कराने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। संबल योजना में अब तक 2347 प्रकरणों में मृत मजदूर के परिवार को 1.17 करोड़ रूपये की मदद अंत्येष्टि सहायता के रूप में दी जा चुकी है। इसके अलावा 1404 प्रकरणों में मृत मजदूर के परिजनों को 31.26 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।
गरीब परिवारों की महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिलाएं
संभाग आयुक्त श्री माल सिंह ने उज्जवला योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति के सभी परिवारों, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिलाने के लिये विशेष अभियान प्रारम्भ करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बैठक में संभाग आयुक्त श्री माल सिंह को बताया कि जिले में अब तक उज्जवला योजना के तहत 115435 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये जा चुके है। हाल ही में 9319 अन्य गरीब परिवारों को उज्जवला कनेक्शन देने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है। सभी पात्र परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिये कार्यवाही जारी है।
अमृत सरोवरों के आसपास पौधरोपण कराएं
संभाग आयुक्त श्री माल सिंह ने अमृत सरोवरों के आसपास पौधरोपण कराने के निर्देश भी बैठक में दिये, जिस पर बताया कि जिले में 77 अमृत सरोवर निर्मित कराये गये है, जिनकी कुल लागत 13.12 करोड़ है। इन सभी तालाबों के आसपास शतावरी व अश्वगंधा जैसे औषधीय पौधे रोपित किये जा रहे है। उन्होने बताया कि कुल 12 अमृत सरोवरों में स्वसहायता समूहों के माध्यम मछली पालन का कार्य प्रारम्भ कराया गया है।