फूलो मांडवी अपने पुत्र मनेश व सास मनोबति के साथ खेत में काम करने जा रही थी। इस बीच गांव से कुछ दूरी पर मुनगा नाला पर करते हुए अचानक फूलो मांडवी का पांव रपटा पर फिसल गया और वह बच्चे के साथ गहरे पानी में चली गईं।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जगदलपुर। दरभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटेनार में शनिवार को खेत जा रहे मां-बेटे फूलो मांडवी (38), मनेश (13) मुनगाबहार नाले में बह गए। गहरे पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। इस दौरान महिला की सास ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया पर वह नाकाम रही। एसडीआरएफ ने मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने पीएम के उपरांत शव स्वजनों के सुपूर्द किया है। मर्ग कायम किया गया है।
एसडीओपी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि शनिवार दोपहर कटेनार गांव निवासी फूलो मांडवी अपने पुत्र मनेश व सास मनोबति के साथ खेत में काम करने जा रही थी। इस बीच गांव से कुछ दूरी पर मुनगा नाला पर करते हुए अचानक फूलो मांडवी का पांव रपटा पर फिसल गया और वह बच्चे के साथ गहरे पानी में चली गईं और उनकी मौत हो गई। इस दौरान सास ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज प्रवाह में आगे नहीं बढ़ सकी। घटना की सूचना मिलते ही पखनार चौकी पुलिस ने फौरन एसडीआरफ को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ही दोनों का शव बाहर निकाला गया।शवों का पीएम करवाकर स्वजनो के सुपूर्द किया गया। मृतका की सास ने बताया कि बहू और पोते जब गहरे में डूबने लगे तब उन्होंने बचाव के लिए लोगों को आवाज भी लगाई पर पास में कोई नहीं था। मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।