ब्रेकिंग
डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे चौथे दिन का खेल समाप्त: राहुल और गिल के कंधों पर भारत को बचाने की जिम्मेदारी

नाला पार करने के दौरान पैर फिसलनेे पर मां बेेटे डूूबे , बेबस सास के सामने बहू-पोते ने तोड़ा दम

फूलो मांडवी अपने पुत्र मनेश व सास मनोबति के साथ खेत में काम करने जा रही थी। इस बीच गांव से कुछ दूरी पर मुनगा नाला पर करते हुए अचानक फूलो मांडवी का पांव रपटा पर फिसल गया और वह बच्चे के साथ गहरे पानी में चली गईं।

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जगदलपुर। दरभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटेनार में शनिवार को खेत जा रहे मां-बेटे फूलो मांडवी (38), मनेश (13) मुनगाबहार नाले में बह गए। गहरे पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। इस दौरान महिला की सास ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया पर वह नाकाम रही। एसडीआरएफ ने मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने पीएम के उपरांत शव स्वजनों के सुपूर्द किया है। मर्ग कायम किया गया है।

एसडीओपी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि शनिवार दोपहर कटेनार गांव निवासी फूलो मांडवी अपने पुत्र मनेश व सास मनोबति के साथ खेत में काम करने जा रही थी। इस बीच गांव से कुछ दूरी पर मुनगा नाला पर करते हुए अचानक फूलो मांडवी का पांव रपटा पर फिसल गया और वह बच्चे के साथ गहरे पानी में चली गईं और उनकी मौत हो गई। इस दौरान सास ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज प्रवाह में आगे नहीं बढ़ सकी। घटना की सूचना मिलते ही पखनार चौकी पुलिस ने फौरन एसडीआरफ को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ही दोनों का शव बाहर निकाला गया।शवों का पीएम करवाकर स्वजनो के सुपूर्द किया गया। मृतका की सास ने बताया कि बहू और पोते जब गहरे में डूबने लगे तब उन्होंने बचाव के लिए लोगों को आवाज भी लगाई पर पास में कोई नहीं था। मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में मातम   छाया हुआ है।