ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री स्कूल के प्रधान पाठक ने खेल मैदान के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा आवेदन ! पेट्रोल पंप पर छात्र से मारपीट, मोबाइल और चाबी छीनने का मामला दर्ज ! धरने के बाद मामला केस दर्ज पुलिस ने आन लाइन सेक्स रेकेट का भंडाफोड किया !  फोटो दिखाकर एडवांस रुपया लेते कार लड़की पहुंच जाती भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड कार हादसा: लापता SI मदनलाल निनामा का शव नदी में तैरता मिला, लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी बुरहानपुर में बवाल: गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, अचानक शुरू हुआ पथराव कैबिनेट विस्तार की आहट: सीएम ने मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट इस योजना से मालामाल होंगी बेटियां! शादी के लिए सरकार देती है एक लाख रुपये नेपाल संसद पर हमला: हिंसा में 18 की मौत, 170 घायल, सेना तैनात दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रुटों पर दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत

निया शर्मा ने ‘बिकिनी’ पहन ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर किया ‘बोल्ड’ डांस, वीडियो देख फैंस ने कहा, ‘ओए-होए’

नई दिल्लीl निया शर्मा ने इस इन्स्टाग्राम पर एक बोल्ड वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्होंने येलो कलर की बिकिनी और ब्लैक कलर की स्किन टाइट ड्रेस पहन रखी हैl वीडियो में निया शर्मा चोली के पीछे क्या है गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैl उनके साथ दो और लड़कियां डांस कर रही हैंl निया शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘खुद को तनाव मुक्त कर रही हूंl’ इसके साथ उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl

निया शर्मा का बोल्ड वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है

निया शर्मा का यह बोल्ड वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 18 घंटे में 191000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैl वहीं इसपर 13 सौ से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैंl निया शर्मा की वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, ‘ओए होएl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘वाह, इतनी ऊर्जा है आपमेंl’ वहीं एक अन्य ने हॉट लिखा हैl वहीं एक फैन ने लव यू लिखा हैl वहीं एक फैन ने निया शर्मा को पसंदीदा बताया हैl वहीं कई लोग इसपर आग और दिल की इमोजी भी शेयर कर रहे हैंl

निया शर्मा का हाल ही में फूंक ले गाना रिलीज हुआ है

- Install Android App -

निया शर्मा का हाल ही में फूंक ले गाना रिलीज हुआ हैl इस गाने में उन्होंने जमकर कमर लचकाई हैl उनका यह गाना वायरल हो गया हैl इस पर कई रील्स भी बन रहे हैl निया शर्मा इस गाने को प्रमोट करने बिग बॉस 15 में भी नजर आई थीl

निया शर्मा अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो भी शेयर करती है

निया शर्मा ने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl वह कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैंl वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है। निया शर्मा अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो भी शेयर करती हैl