ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

निया शर्मा ने ‘बिकिनी’ पहन ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर किया ‘बोल्ड’ डांस, वीडियो देख फैंस ने कहा, ‘ओए-होए’

नई दिल्लीl निया शर्मा ने इस इन्स्टाग्राम पर एक बोल्ड वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्होंने येलो कलर की बिकिनी और ब्लैक कलर की स्किन टाइट ड्रेस पहन रखी हैl वीडियो में निया शर्मा चोली के पीछे क्या है गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैl उनके साथ दो और लड़कियां डांस कर रही हैंl निया शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘खुद को तनाव मुक्त कर रही हूंl’ इसके साथ उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl

निया शर्मा का बोल्ड वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है

निया शर्मा का यह बोल्ड वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 18 घंटे में 191000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैl वहीं इसपर 13 सौ से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैंl निया शर्मा की वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, ‘ओए होएl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘वाह, इतनी ऊर्जा है आपमेंl’ वहीं एक अन्य ने हॉट लिखा हैl वहीं एक फैन ने लव यू लिखा हैl वहीं एक फैन ने निया शर्मा को पसंदीदा बताया हैl वहीं कई लोग इसपर आग और दिल की इमोजी भी शेयर कर रहे हैंl

निया शर्मा का हाल ही में फूंक ले गाना रिलीज हुआ है

- Install Android App -

निया शर्मा का हाल ही में फूंक ले गाना रिलीज हुआ हैl इस गाने में उन्होंने जमकर कमर लचकाई हैl उनका यह गाना वायरल हो गया हैl इस पर कई रील्स भी बन रहे हैl निया शर्मा इस गाने को प्रमोट करने बिग बॉस 15 में भी नजर आई थीl

निया शर्मा अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो भी शेयर करती है

निया शर्मा ने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl वह कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैंl वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है। निया शर्मा अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो भी शेयर करती हैl