ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

निर्माण समिति की बैठक में स्कूल भवन व शौचालय निर्माण को मिली स्वीकृति

मकड़ाई समाचार हरदा। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निर्माण समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा हरदा जिले के लिये 3 प्राथमिक व 7 माध्यमिक स्कूलों के लिये भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा हरदा विकासखण्ड में हंडिया, मसनगांव, बालागांव, टिमरनी विकासखण्ड में कुही, टेमागांव, सोडलपुर व खिरकिया विकासखण्ड में रहटाकला में माध्यमिक शाला भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जिला स्तरीय समिति ने इनके निर्माण के लिये ग्राम पंचायत को निर्माण एजेन्सी बनाने का निर्णय लिया है।

- Install Android App -

जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कुल 21 शालाओं में शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिनमें बालकों के लिये 10 और बालिकाओं के लिये 11 शौचालय निर्मित किये जाना है। इनमें टिमरनी विकासखण्ड के माध्यमिक शाला नवीन काठड़ी, भादूगांव तथा खिड़कीवाला, प्राथमिक शाला बांसपानी, हरदा विकासखण्ड की माध्यमिक शाला अजनास, खेड़ीपुरा,  रन्हाईकला, प्राथमिक शाला कैलाशपुरी, हीरापुर पहाड़ी तथा खिरकिया विकासखण्ड की प्राथमिक शाला भागपुरा में बालकों के लिये शौचालय निर्मित किये जायेंगे जबकि माध्यमिक शाला डोलरिया, गोंदागांव, खेड़ीपुरा, विक्रमपुरकला, बड़झिरी, केली, रहटगांव व रन्हाईकला और प्राथमिक शाला दोगलीघाट, बांसपानी व हीरापुर पहाड़ी में बालिकाओं के लिये शौचालय स्वीकृत किये गये है। इनकी निर्माण एजेन्सी भी संबंधित ग्राम पंचायत को बनाया गया है। इसके साथ ही राज्य शिक्षा केन्द्र 3 शासकीय स्कूलों की मरम्मत की स्वीकृति भी दी है, जिनमें भुन्नास, काठड़ी व छीपाबड़ की माध्यमिक शाला शामिल है। इनकी निर्माण एजेन्सी शाला प्रबन्धन समिति को बनाया गया है।