घटनास्थल पर पुष्प अर्पित कर शपथ लेकर न्याय यात्रा की शुरू
सुनील जैन मकडाई समाचार नेमावर। नेमावर हत्याकांड में दोषी दरिंदों को जब तक फांसी नहीं हो जाती हम चैन से नहीं बैठेंगे। यह बात पीड़ित परिवार के साथ ही न्याय यात्रा में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर में कहीं ,यात्रा शुरू करने के पूर्व सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां पांच लोगों की जंघन्य हत्या कर उन्हें गहरे गड्ढे में डाल दिया था। आदिवासी नेता व विधायक हीरालाल अलावा सहित गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के नेताओ सहित अन्य युवाओ ने उक्त स्थान पर पुष्प अर्पित कर शपथ ली। की जब तक दरिंदों को फांसी नहीं हो जाती तब तक ना तो हम चैन से नही बैठेंगे और ना ही न्याय यात्रा रुकेगी, मीडिया का सवाल का जवाब देते हुए पीड़िता भारती कास्डे ने कहा कि न्याय यात्रा का यह उद्देश्य है कि न्याय पाना जब तक हमारे परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारी न्याय यात्रा जारी रहेगी न्याय सिर्फ सीबीआई जांच करने से नहीं हो होगी जब तक दरिंदों को फांसी के फंदे पर लटकता नहीं देख लेते तब तक चुप नहीं बैठेंगे, हमारे परिवार को जब तक न्याय मिलेगा तब तक उन्हें फांसी नहीं होगी हमें सरकार पर भरोसा नहीं है। जब हम सामाजिक संगठन लगातार सीबीआई की जांच की मांग करते रहे तब जांच करने की बात नहीं की और अब सीबीआई जांच की बात कर रहे हैं। न्याय यात्रा में शामिल विधायक हीरालाल अलावा ने कहा कि न्याय यात्रा के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि हत्या के षड्यंत्र में शामिल सभी लोग भी आरोपी हो जब तक घटना में शामिल षड्यंत्र का पर्दाफाश नहीं हो जाता उन्हें फांसी नहीं जाती तब तक हमारी न्याय यात्रा जारी रहेगी नेमावर से जारी न्याय यात्रा 11 जनवरी को भोपाल पहुंचेगी।