नोएडा | में घरेलू सहायिकाओं से दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने फ्लैट में काम करने वाली दो सहायिकाओं से दुष्कर्म किया था। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने रविवार को सेक्टर-37 के पास से सेक्टर-107 सनवर्ल्ड वनलिका सोसाइटी निवासी नवीन गुप्ता को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने महिला को अपने फ्लैट में काम करने के लिए घरेलू सहायिका के रूप में रखा था। बाद में एक अन्य युवती भी उसके फ्लैट में काम करने लगी थी। घरेलू सहायिका ने पुलिस को दी शिकायत में नवीन गुप्ता पर दुष्कर्म और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया था। आरोपी घरेलू सहायिकाओं को बंधक बनाकर रखता था। नवीन पर घरेलू सहायिकाओं को सैलरी नहीं देने का भी आरोप है।