ब्रेकिंग
भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त 

न्यूड वीडियो काल के जाल में फंसे इंदौर के बुजुर्ग, बदनामी के डर से फांसी लगाई

मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर के निजी कालेज के स्टोर मैनेजर सेक्सटार्शन गैंग के जाल में फंस गए। 63 वर्षीय मैनेजर ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। गैंग के सदस्य न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। पुलिस काल डिटेल और आइपी एड्रेस के आधार पर जांच कर रही है। उनके मोबाइल में कुसुम जयपुर के नाम से नंबर सेव था। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

एसीपी (गांधीनगर) रुबिना मिजवानी के मुताबिक, बुजुर्ग फ्लाइंग क्लब से चार साल पूर्व रिटायर हुए और आइपीएस कालेज राजेंद्र नगर में नौकरी करने लगे। वे कालेज परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर (ए-ब्लाक) में ही रहते थे। उनकी पत्नी और बेटा अमृत पैलेस निपानिया में रहते हैं। शुक्रवार शाम राजेंद्र नगर निवासी बेटी ने काल लगाया तो पिता ने फोन रिसीव नहीं किया। बेटी को शक हुआ, वह खुद उन्हें देखने कालेज पहुंच गई। उसने भाई को भी बुलाया। स्वजन व कालेज स्टाफ को बुजुर्ग मृत अवस्था मेें मिले। उनका सुसाइड नोट नहीं मिला। शनिवार को उनका फोन जांचा तो कुसुम जयपुर से चैटिंग मिल गई। कुसुम कोई युवती नहीं बल्कि ब्लैकमेलर था, जो बुजुर्ग का न्यूड वीडियो बना कर रुपयों की मांग कर रहा था।

धमकी दे रहा था ब्लैकमेलर

एसीपी के मुताबिक, उनकी गुरुवार से ही चैटिंग हो रही थी। ब्लैकमेलर ने पहले उत्तेजक बातें कर उनका वीडियो बनाया और बाद में रुपये मांगे। बुजुर्ग ने उससे कहा कि मेरा भतीजा साइबर एक्सपर्ट है। वह शिकायत कर उसे गिरफ्तार करवा देंगे। इसके थोड़ी देर बाद ब्लैकमेलर ने कहा कि अब उसने वीडियो अपलोड कर दिया है। बुजुर्ग ने उसका नंबर ब्लाक किया और आधा घंटे बाद फांसी लगाकर जान ही दे दी। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है। संभवत: नाम और नंबर फर्जी है।

मैट्रिमोनियल साइट्स और डेटिंग के नोटिफिकेशन मिले

- Install Android App -

पुलिस पहले आत्महत्या का कारण तनाव समझ रही थी। पुलिस ने जब मोबाइल खोला तो उनके मेल में डेटिंग साइट्स और मैट्रिमोनियल साइट्स के नोटिफिकेशन मिले। वे अकेलापन महसूस करते थे। उन्होंने जीवनसाथी डाट काम व अन्य साइट्स पर प्रोफाइल अपडेट कर रखी थी। इसी से शक गहराया और वाट्सएप चैटिंग पढ़ी। कुसुम जयपुर की चैटिंग से स्पष्ट हो गया कि आत्महत्या सेक्सटार्शन गिरोह के कारण ही की है।

राजस्थान-मेवात का गिरोह करता है ब्लैकमेल

सेक्सटार्शन गैंग में कई कारोबारी और अफसर भी फंस चुके हैं। पहले हरियाणा के मेवात का गिरोह ही इस प्रकार से रुपये वसूलता था, लेकिन अब राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, करौली व झारखंड के ठग भी यह तरकीब अपनाने लगे हैं।

अनजान आइडी की फ्रेंड रिक्वेस्ट से बचें

एडिशनल डीसीपी जोन-1 जयवीरसिंह भदौरिया ने कहा कि अनजान आइडी से आने वाली फ्रेंड्स रिक्वेस्ट से बचें। ब्लैकमेलिंग की तत्काल पुलिस को शिकायत करें। पूरे देश में सक्रिय सेक्सटार्शन गिरोह को पकड़ने के कई तरीके हैं। पुलिस तकनीकी जांच कर आरोपितों को पकड़ लेती है। वीडियो भी डिलीट हो सकते हैं।