ब्रेकिंग
हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ... अजब गजब :कुत्तो के डर से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा:  वन विभाग ने रेस्क्यू किया चिड़िया घर भेजेंगे ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया बढ़ेगी भारत की धाक:  आपरेशन सिन्दूर को आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच प... एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ... 2025 में घर बैठे बनाएं अपना E Shram Card, पाएं ₹3000 पेंशन और लाखों के फायदे! जानें पूरी प्रक्रिया MP Board 10वीं-12वीं वालों के लिए सुनहरा मौका फेल या कम नंबर? अब दोबारा परीक्षा दें! MP Board Second... पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार...

न स्कूल भवन न अध्‍यापक, पनया गांव के 28 बच्चों को टपरे में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षक

मकड़ाई समाचार अशोकनगर। बामौरा ग्राम पंचायत के तहत आने वाले पनया गांव में सरकार ने प्राथमिक स्कूल को बना दिया, लेकिन उसमें न तो शिक्षक हैं और न ही गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए शाला भवन। ऐसे में बच्चों के भविष्य को देखते हुए ग्रामीणों ने टपरा बना कर उसी में पढ़ाई की व्यवस्‍था की है। 20 साल पहले स्कूल के लिए भवन बनाया तो थी, लेकिन आज तक उसमें पढ़ाई नहीं हो सकी। अब पनया गांव के 28 बच्चें टपरेे में ही अपने भविष्य की नींव तैयार कर रहे हैं। ऐसे में यहां कोई शासकीय शिक्षक तक इस स्कूल में जाना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए शिक्षा विभाग के रिकार्ड में यह यह शून्य शाला में दर्ज है। ऐसे में इस स्कूल में दो अतिथि शिक्षक ही इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। गांव में 20 साल पहले एक भवन बनाया था। जो अब जर्जर हो चुका है। जिस स्थान पर भवन बना था, उसे वन विभाग स्वयं का बता रहा है। कई जनप्रतिनिधि बदले, लेकिन इस गांव की समस्या का हल आज तक नहीं हो सका।

वर्षा काल में किसी भी ग्रामीण की दालान में लग जाता है स्कूल

टपरा में स्कूल आम मौसम में तो संचालित होता है लेकिन वर्षा काल में किसी भी ग्रामीण की दालान में बोर्ड और टाटपट्टी पहुंच जाती है और वहीं स्कूल संचालित होने लगता है। स्कूल के लिए एक अतिरिक्त कक्ष बनना था लेकिन वन विभाग के विवाद के चलते राशि लैप्स हो गई। गांव के अशोक कुश्वाह ने बताया कि स्कूल बनना एक सपने जैसे हो गया है। वहीं एक अन्य ग्रामीण प्रेम कुश्वाह पूरी व्यवस्था को लेकर खासे नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि अब हमने तो विकास की पूरी उम्मीदें छोड़दी हैं।

- Install Android App -

पनया गांव में सड़क और स्कूल का कक्ष स्वीकृत कराया था। गांव के आसपास वन विभाग की जमीन है, जिसके चलते अब तक स्कूल भवन नहीं बन सका है। इस विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

– जजपाल सिंह जज्जी, विधायक, अशोकनगर

मेरी जानकारी में पहली बार यह मामला आया है। भवन को लेकर वन विभाग की क्या आपत्‍ति है, इसको दिखवाती हूं।

– आर उमा महेश्वरी, कलेक्टर, अशोकनगर।