ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

पति की लंबी उम्र के लिए जिस दिन पत्‍नी ने रखा था व्रत, उसी दिन कर दी उसकी हत्‍या, इस बात से था नाराज

लोगों को भ्रम में रखने आरोपित पति इसे सामान्य मौत बताता रहा

राजनांदगांव। अंबागढ़ चौकी के आमाटोला में महिला की संदेहास्पद मौत का मामला पांच दिन बाद सुलझ गया। महिला की मौत सामान्य नहीं थी। बल्कि उसकी हत्या की गई थी। आरोपित भी कोई और नहीं, उसका पति ही निकला। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। बताया गया कि तीजा जाने की बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद ने हिसंक रूप ले लिया। विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। लोगों को भ्रम में रखने आरोपित पति इसे सामान्य मौत बताता रहा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की। जांच के बाद घटनास्थल से मिले भौतिक साक्ष्य और कथन के बाद संदेह होने पर आरोपित पति से पूछताछ की गई। तब भी आरोपित मुकेश कुमार साहू पुलिस को गुमराह करता है। इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से मुकेश से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित पति मुकेश ने गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया।

- Install Android App -

पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
डोंगरगढ़ के ग्राम मेढ़ा निवासी किरण साहू की शादी अंबागढ़ चौकी निवासी मुकेश साहू (30) के साथ हुई थी। 29 अगस्त को मुकेश और किरण के बीच तीजा जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद मुकेश ने किरण की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे सामान्य मौत बता दिया। मृतका के पिता ने इसकी रिपोर्ट अंबागढ़ चौकी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच की। जांच के दौरान आरोपित पति पुलिस को गुमराह करता रहा। कड़ाई बरतने पर आरोपित ने हत्या करना स्वीकार किया।
पुलिस को नहीं दी थी सूचना
आरोपित ने सामान्य मौत बताने के बाद पुलिस को सूचना दिए बैगर अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली थी। इसीबीच पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाया गया। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बाद विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरोपित पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल दाखिल कर दिया है।