ब्रेकिंग
हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज

पति-पत्नी के रिश्ते के बीच आया गुटखा, पति ने वादा तोड़ा तो पत्नी ने छोड़ दिया घर

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ये शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है ये सब जानते हैं।  गुटखे के पैकेट पर चेतावनी भी लिखी होती है कि इसके खाने से कैंसर भी हो सकता है लेकिन ये पति पत्नी के रिश्ते में दरार भी डाल सकता है ये कोई नहीं सोच सकता।  लेकिन ये सच है, गुटखा मजबूत रिश्तों के बीच भी आ सकता है।

मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र का है, पति के गुटखा खाने की आदत से परेशान पत्नी ने कई बार उसे मना किया, कसम भी दी, लेकिन पति ने गुटखा खाना नहीं छोड़ा। करवा चौथ से कुछ दिन पहले पत्नी ने पति से वादा लिया कि अब गुटखा नहीं खाओगे लेकिन हर बार की तरह पति ने इस बार भी वादा तोड़ दिया।

- Install Android App -

पति की आदत और वादाखिलाफी से आहत पत्नी ने करवाचौथ से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को घर छोड़ दिया और गायब हो गई। पत्नी के गायब होने से परेशान पति ने पड़ाव पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।  पुलिस ने खोजबीन की, इस बीच पुलिस को जयपुर जीआरपी ने महिला के वहां होने की सूचना दी।

टीआई पड़ाव अष्ठाना ने बताया कि महिला की सूचना मिलते ही ग्वालियर पुलिस जयपुर गई और महिला को वापस लाकर पति को सौंप दिया।  पूछताछ में महिला ने कहा कि वो पति की गुटखा खाने की आदत से परेशान है इसलिए उसने घर छोड़ दिया , उसने सोचा कि पति गुटखा नहीं छोड़ रहे तो मैं ही घर छोड़ देती हूँ।

पत्नी के सकुशल मिल जाने से पति और परिजनों की जान में जान आई। उसने पुलिस के सामने ही पत्नी से वादा किया कि वो अब जीवन में कभी गुटखा नहीं खायेगा। बहरहाल पति पत्नी का सनासर फिर बस गया और दोनों ने एक दूसरे को माफ़ कर दिया लेकिन सावधान यदि आप भी यदि किसी बुरी लत के शिकार हैं तो उसे छोड़ दीजिये क्योंकि बुरी आदत रिश्तों में दरार डाल सकती है।