ब्रेकिंग
हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला

पत्रकार कल्याण परिषद ने एडीएम को सौपा ज्ञापन ,सीधी के पत्रकार पर पुलिस प्रताड़ना को लेकर

सतना /- सीधी जिला के पत्रकार कनिष्क तिवारी के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार और मारपीट के विरोध में पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेदान्ती त्रिपाठी के नेतृत्व में सतना एडीएम राजेश शाही को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा जिस तरह से पत्रकार के साथ अमानवीय और घिनौना कृत्य किया गया वह टी आई के पदीय दायित्व से पृथक व्यक्तिगत खीझ और पद के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। ऐसे पुलिस अधिकारी को सार्वजनिक पदों पर रहने का अधिकार नहीं है।

- Install Android App -

श्री त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे शासकीय सेवक शासन प्रशासन की छवि को खराब करने वाले होते हैं आम जनता में इसका विपरीत संदेश जाता है। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकार को प्रताड़ित और अपमानित करने में सहभागी रहे थाना प्रभारी समेत सभी पुलिस वालों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही की जाए। कानून तोड़ने वाला हर व्यक्ति दंड का भागीदार है चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो। राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश में पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है जिससे पत्रकार निश्चिंत भाव से अपने दायित्व का निर्वाह ईमानदारी निष्ठा और लगन के साथ कर सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार कल्याण परिषद के वरिष्ठ साथी गिरीश अग्रवाल कार्यालय प्रभारी रवि मिश्रा संभागीय संयोजक हमीद खान राजेंद्र अग्रवाल ऋषि त्रिपाठी महेश तिवारी सतीश बाबा उमेश गर्ग विनय गुप्ता देवेंद्र पांडे विजय गुलाटी अंकित सेन विनोद अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।