मकड़ाई समाचार ग्वालियर । पूूरे प्रदेश में आवारा पशुुओ की समस्या से परेशान
हो चुके थे। यह सड़को पर चौक चौराहे जहां तहां खडे़ हो जाते है जिनसे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब शहर में पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने व बांधने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। आवारा घूूमने वालेे मवेशियो से सड़़कोे पर वाहन चालको को खासी परेशानी होती है।इनके कारण कई्र बार दुर्घटनाओ में जान माल का नुकसान भी हुआ है इसको देखते हुए राज्यपाल द्वारा एक आदेश जारी किया गया कि सड़क पर पशुुुओ का बांधना और खुला छोेड़ने पर पशु पालक पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि गौपालक पशु दुहनेे के बाद उन्हे खुला छोड़ देतेे है।अब नियम आने के बाद कार्यवाही सख्त की जायेगी। अब निगम कर्मचारी जुर्माने की कार्य्रवाही करेगें ।