सुनील पटल्या बेड़िया। भारत सरकार पशु रोग नियत्रंण कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा शनिवार को चांदनी चौक बेड़िया में पशु निशुल्क बुसलोसिस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया । जिसमे अतिथियों के रूप मे पुर्व जनपद सदस्य दिलीप पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव, जिला सहकारी बैक पुर्व उपाध्यक्ष बलीराम पटेल उपस्थित थे। पशु चिकीत्सक डाक्टर आशीष कोरी ने बताया इसमें 4 से 8 माह तक के मादा बछीया का टीकाकरण किया गया । जिसमे संस्था के कुल 21 ग्रामो में निशुल्क अभियान चलेगा। वही पशुओं की टैगिंग भी किया गया। यह कार्यक्रम 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा । दौरान किसान बेणीराम भाईड़या, ओमप्रकाश पटेल, बलदेव पटेल, सहीत पशु चिकित्सक डॉ.अब्दुल लतीफ खान, डॉ. पिन्टु पिपले, मेत्री गो सेवक मुहाफिज खान, अरविंद छापरीया सहित ग्रामीण व किसान उपस्थित थे ।
ब्रेकिंग