मकडाई समाचार रायसेन |स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी रायसेन जिले की ग्राम पंचायत सदालतपुर के ग्राम सेण्डोरा में आयोजित मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित आवास का लोकार्पण कर हितग्राही इस्माइल खॉ और उनके परिवार को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई पीएम आवास योजना गरीबों के खुद के पक्के मकान के सपने को साकार कर रही है। आज जिले में मिशन ग्रामोदय के तहत 4170 पीएम आवासों में हितग्राहियों द्वारा गृह प्रवेश किया गया है।
समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता है – स्वाथ्य मंत्री
डॉ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान को समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता है और उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों और गॉवों में पात्र लोगों के खातों में राशि प्रदान की जा रही है जिससे कि वह अपने पक्के घर का निर्माण कर सके। जिन लोगों को अभी तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, वे चिंता ना करें उन्हें अगले चरणों में योजना का लाभ मिलेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों को पॉच लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार सरकारी और निजी अस्पताल में कराने की सुविधा दी गई है। प्रदेश में मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अधिक दूर ना जाना पड़े इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष्मान केन्द्र के रूप में विकसित करते हुए सभी जरूरी संसाधन और सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है। इन आयुष्मान केन्द्रों में प्रसव सुविधा के साथ ही गंभीर बीमारियों की जॉच और उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है।