के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय संयोजक परमानंद डहेरिया एवं प्रांतीय सचिव अविनाश श्रीवास्तव एवं 28 संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को समस्त संगठन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त मोर्चा के नियत में प्रदेश के समस्त विकासखंड के स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी के नेतृत्व में तहसीलदार प्रमेश जैन को सौंपा। जिस पर मध्य प्रदेश एनपीएस धारी शिक्षक अधिकारी कर्मचारी जिसकी सेवानिवृत्ति भविष्य आर्थिक रुप से असुरक्षित है। मुख्यमंत्री से ऐतिहासिक निर्णय की अपेक्षा करता है। और एक सूत्रीय मांग ज्ञापन में रखी गई।
जिसमें एक जनवरी 2005 मे बंद मध्य प्रदेश के समस्त पुरानी पेंशन विहीन अधिकारी कर्मचारियों को मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1976 के अनुसार जस की तस पुरानी पेंशन की बहाली की जाए साथ ही नवीन शैक्षणिक संवर्ग में पेंशन, ग्रैजुएटी, क्रमोन्नति एवं अन्य लाभ लिए वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्य की जाए साथ ही इस मांग के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपेक्षा की है कि जिस प्रकार अधिकारी और कर्मचारियों के लिए हमेशा अपने समय से मांग पूरी की है। इसी प्रकार पुरानी पेंशन भी प्रदान की जाए इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के सदस्य अशोक साहू, पंकज परसाई, मनित कुमार दुबे, गोपाल उदासी, श्रीमती संगीता पुरोहित, राकेश मिश्रा, हरि परेवा, राकेश साहू, भागीरथ योगी, लोकेश कुमार गौर, रमणीक गौर, जयराम उइके, दीपक जलखरे सहित उपस्थित थे।