मकड़ाई एक्सप्रेस भोेपाल | कटारा हिल्स पुलिस ने बंद पड़ी बावड़ी से एक युवक का शव बरामद किया। शव करीब दो हफ्ते पुराना बताया जा रहा है। इस कारण शव पूरी तरह से सड़ चुका था। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान की। वह तीन सप्ताह पहले घर से बगैर बताए लापता हो गया था, जिसकी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।पुलिस के मुताबिक रोहित धुर्वे (29) ग्राम बगरौदा कटारा हिल्स का रहने वाला था। पिछले महीने 16 मार्च को वह घर से बगैर बताए लापता हो गया था। तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद से परिजन और पुलिस रोहित की तलाश कर रहे थे। मंगलवार शाम को भाई प्रशांत धुर्वे को सूचना मिली कि बगरौदा की बंद पड़ी बावड़ी में किसी की लाश पड़ी है। प्रशांत मौके पर पहुंचा तो कपड़ों के आधार पर शव की पहचान अपने भाई रोहित के रूप में की। पुलिस मौके पर पहुंची तो बावड़ी में अंदर पहुंचना काफी मुश्किल था। पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाई और उसके बकेट पर एक व्यक्ति को बिठाकर बावड़ी के अंदर पहुंचाया। उसके बाद लाश बाहर निकाली जा सकी। रोहित बावड़ी के अंदर कैसे गिरा, इसकी जांच की जा रही है।
ब्रेकिंग